माघ सक्रांति की अमृत बेला पर किया सत्संग
सनातन धर्म के संस्कारों से प्रेम करना चाहिए – सुनीलजीत (सनी जंडियाल )
(पंजाब)फिरोजपुर 14 जनवरी 2025 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने मंगलवार माघ सक्रांति की सुबह 6 बजे चोपड़ा परिवार वीर नगर मे सुबह 6 बजे सत्संग किया सत्संग मे पण्डित राजेश वासुदेवा, साजन वर्मा, पुष्कर राजपूत, सक्षम बजाज व सचिन नारंग ने सुन्दर भजनों का गायन कर जाप भी करवाया वही मण्डल अध्यक्ष (प्रधान) सुनीलजीत सनी जंडियाल बोले माघ माह मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान के विशेष महत्व होता है, लेकिन इस दिन भूलकर भी तेल का दान नहीं करना चाहिए।सुबह स्नान कर भजन सिमरण कर अपने गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए सनातन के यही संस्कार है इनसे सभी को प्रेम होना चाहिए, सत्संग मे उपस्थित संस्था सदस्य सुरिंदर चोपड़ा, कुलवंतराय सलूजा, मोहित कुमार मिक्की, प्रवीन कुमार,साहिल चोपड़ा, प्रवेश कुमार, गुलशन चावला,अजय ग्रोवर, परषोतम चावला, रामस्वरूप,मनमोहन सियाल आदि मौजूद थे।