सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के तहत स्कूल की बसों को किया चैक

कुरूक्षेत्र, (अमित) 22 जनवरी : सडक़ सुरक्षा माह के तहत उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के दिशानिर्देशानुसार वीरवार को लाडवा ब्लॉक के संत निश्चल पब्लिक स्कूल में सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत स्कूल की सभी बसों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी बसों में स्पीड गवर्नर लगा हुआ पाया गया, सभी के कागजात सही पाए गए, सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये पाए गए, सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी की पालना करती पाई गई।
टीम में शामिल गुरनाम सिंह एसएचओ पुलिस थाना लाड़वा, जोगेन्द्र ढुल इंस्पेक्टर आरटीए व शेर सिंह उप निरीक्षक द्वारा सभी स्कूल बसों के चालको/परिचालकों को यातायात के नियमों के बारे जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बस चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, अपनी गाड़ी को तेज गति में ना चलाए, शराब का पीकर बस ना चलाए, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर कृष्ण दत्त ने सभी चालकों को कैशलेश स्कीम के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, जिसके तहत सडक़ पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पुहचाने पर 25 हजार रुपए की प्रोत्साहित राशि प्रदान की जाती है। घायल व्यक्ति का इलाज सभी अस्पतालों में 1 लाख 25 हजार रुपए तक का निशुल्क इलाज किया जाएगा।




