गुप्त चुनावी इलेक्टोरल बांड मोदी सरकार की कालाधन

सफेद करो योजना थी -ंउचय सिसोदिया

प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कांगे्रस का

धरना प्रदर्शन

 जांजगीर-चांपा 17 फरवरी, 2024/  में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा गुप्त चुनावी चंदे को पारदर्शी बनाने के नाम पर वित्त विधेयक के रूप में पेश कर की गयी चुनावी बांड योजना को सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यीय संवैधानिक बेंच द्वारा एकमत से असंवैधानिक घोषित करते हुए राजनैतिक पार्टीयों को दी जाने वाली चंदे की पूरी जानकारी देश की जनता को देने के निर्णय के समर्थन एवं चुनावी बांड के रूप में राजनैतिक पार्टीयों को मिलने वाली रकम में से 95 प्रतिशत राशि प्राप्त करने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह के मार्ग निर्देशन एवं
जिला कांगे्रस उपाध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया के संयोजकत्व में जिले के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया । धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कांगे्रसजनों ने केन्द्र की भाजपा सरकार की अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए चुनावी बांड को मोदी सरकार का कालाधन सफेद करो
योजना बताते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांगे्रस अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं की तरह चुनाव बांड योजना भी हमेशा सत्तारू-सजय़ शासन को एकमात्र लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन की गयी थी जिसके माध्यम से भाजपा सभी राजनैतिक दान का 95 प्रतिशत हासिल किया । अब
प्रश्न उनसे पूछा जाना चाहिए क्या वे इस फैसले से बचने के लिए इसका अनुपालन करेंगे या अन्य कोई अध्यादेश लायेंगे ? उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया ने कहा कि चुनावी बांड योजना कुछ और नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा अपना खजाना भरने के लिए बनायी गयी एक कालाधन सफेद करो योजना थी । अनुसूचित जाति आयोग सदस्य रमेश पैगवार ने कहा कि यह योजना
असंवैधानिक है ऐसा उपाय जो मतदाताओं से यह छुपाता है कि राजनैतिक दलों को कैसे मालामाल बनाता है लोकतंत्र में उचित नहीं ठहराया जा सकता । प्रवक्ता नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार का दावा कि कालेधन पर अंकुश लगाया बिलकुल बेबुनियाद एवं निराधार था, दरअसल आर टी आई के प्रावधानों के बिना इस योजना को लागू करके वे कालेधन को सफेद करने को सजय़ावा दे रही थी । कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास सजय़ेवाल, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, राइसकिंग खूंटे, जिला पिछड़ा वर्ग कांगे्रस अध्यक्ष लोकेश राठौर, जिला सेवादल संयोजक देवकुमार पाण्डेय, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सुनील साधवानी, उपकार सिंह -िसजयल्लो, सभापति रामबिलास राठौर, महिला नेत्री रेखा लदेर ने भी संबोधित किया । आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष रफीक सिद्दिकी ने किया । इस दौरान प्रमुख रूप से नगरकांगे्रस अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, इंका नेता कमलेश सिंह बाबा, महामंत्री अजीत सिंह राणा, रफीक खान, चिंताराम कश्यप, गोविंद कश्यप, बसंत अग्रवाल, श्रीमती कविता, संजय सिंह, पूर्व पार्षद रामकुमार यादव, गौतम सिंह राठौर, प्रमोद सिंह, राजा सिद्दिकी, अतीक कुरैशी, पवन कश्यप, राकेश कहरा, रामखिलावन राठौर, जितेन्द्र दिनकर, गुड्डू पठान, नरसिम्हा यादव, प्रदीप यादव सहित अन्य कांगे्स जन उपस्थित

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई

Sat Feb 17 , 2024
बलौदाबाजार,17 फरवरी 2024/ राज्य शासन द्वारा समय-समय पर खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन पर समुचित रोकथान हेतु जारी निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर  कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 15 फरवरी 2024 को जिला खनिज टाॅस्क फोर्स के सदस्यों के रुप में राजस्व विभाग, […]

You May Like

Breaking News

advertisement