नगर परिषद कार्यालय में सचिव ने सफाई दरोगाओं व सुपरवाइजर की ली मीटिंग

ईमानदारी व लगन से कार्य करने के दिए निर्देश, फील्ड में जाकर चेक की हाजिरी,सचिव अरविंद ने बढ़ाया सफाई कर्मचारियों का हौसला।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 29 अगस्त : सचिव अरविंद कुमार ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में सभी सफाई दरोगाओं व सुपरवाइजर की मीटिंग ली। मीटिंग में अरविंद कुमार ने सफाई दरोगाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया। अरविंद कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी हमें सफाई के क्षेत्र में जिला कुरुक्षेत्र को रैंकिंग में एक नंबर पर लेकर आना है लेकिन यह सब तभी संभव हो सकेगा जब हम सभी अपना काम पूरी ईमानदारी लगन के साथ करेंगे।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र एक धर्मनगरी होने के साथ-साथ सीएम सिटी भी है इसलिए यहां प्रतिदिन वीवीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके साथ ही बाहर से भी भारी संख्या में पर्यटक भी आते हैं और सबसे पहले फोकस उनका साफ सफाई पर ही जाता है। ऐसे में हमारा कार्य सबसे महत्वपूर्ण कार्य सफाई का ही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुले में कूड़ा डाल देते हैं ऐसे लोगों की आप पहचान करें और हो सके तो मोबाइल में दूर से उनकी फोटो कर ले ताकि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके। सफाई दरोगाओं ने कहा कि वह सफाई के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे।
सचिव अरविंद कुमार ने पीपली से लेकर थर्ड गेट तक मेन रोड पर लगे कर्मचारियों की हाजिरी चैक की और अच्छा कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रोड पर खड़े रेहडी फड़ी व दुकानदारों को भी निर्देश देते हुए कहा कि आप अपना कूड़ा डस्टबिन में रखेंगे और उसके बाद डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले टिपर में ही डस्टबिन को खाली करेंगे। यदि कोई दुकानदार खुले में कूड़ा डालता हुआ पाया गया तो आपके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक जितेंद्र नरवाल, सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार, सुपरवाइजर राजन, राकेश सफाई दरोगा बनारसी, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, राकेश, संजय व बलवान के अलावा अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।