बिहार: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता द्वारा की गई घोषणा का राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर आलोक कुमार ने किया स्वागत

पूर्णिया-बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है। ज्ञात हो कि माननीय मंत्री ने भूमिहीन गरीबों को बिना वैकल्पिक आवास भूमि उपलब्ध कराए भूमि से बेदखल करने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। प्रोफेसर आलोक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वर्षो से खास महाल एवं बिहार सरकार की भूमि पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हजारों परिवार वास कर रहे हैं। आए दिन अंचल कार्यालयों से भूमि का फर्जीवाड़ा कर भू माफिया एवं अंचलाधिकारी के साथ-साथ अनुमंडलीय स्तर के पदाधिकारी के गठजोड़ से इन गरीबों के बसावट को उजाड़ा जा रहा है। कई वर्षों से पूर्व के नगर पालिका एवं वर्तमान में नगर निगम क्षेत्रों में बस रहे भंगी समाज के लोगों को सरकारी भूमि का पर्चा नहीं मिल पाया है। पूर्व की सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर इन भूमिहीनों को ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध कराकर पक्के बहुमंजिला मकान बनाने का आदेश निर्गत किया गया है ,जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। शहरों को स्वच्छ सुंदर बनाने एवं कचड़ा निष्पादन में लगे समुदाय के साथ आज भी अस्पृश्यता को ध्यान में रखकर शहरी क्षेत्र से बेदखल करने की साजिश की गई है। वर्तमान सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय लालू प्रसाद के विजन को, जिन्होंने राजधानी पटना जैसे महानगरों में गरीब, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पक्के मकान बनाकर आवास उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक कार्य किया था ।प्रोफेसर आलोक ने पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त से खासमहाल एवं बिहार सरकार की भूमि प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मी भंगी समाज एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब परिवारों को कम से कम 5 डिसमिल भूमि पक्के मकान सहित उपलब्ध कराने की मांग किया है। प्रोफेसर आलोक ने अंचल कार्यालय में नामांतरण एवं लगान निर्धारण के नाम पर लूट खसोट एवं शहरी क्षेत्र में आम लोगों के नामांतरण एवं लगान निर्धारण में पारदर्शिता के आधार पर राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन कराने के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शहरी क्षेत्र में लगान निर्धारण नहीं होने के कारण सरकारी सेवक एवं अन्य नागरिकों को ऋण लेने एवं रोजगार से संबंधित कागजात में घोर परेशानी उत्पन्न हो रहा है साथ ही राज्य सरकार को करोड़ों रूपये राजस्व की क्षति हो रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: चोरी के मामले में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Nov 6 , 2022
चोरी के मामले में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए विगत दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी अमित राजभर द्वारा चोरी के मामले में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसी मामले […]

You May Like

advertisement