Uncategorized

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा सात दिवसीय श्री राम कथा का चल रहा आयोजन

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा सात दिवसीय श्री राम कथा का चल रहा आयोजन

कथा का वाचन करते हुए साध्वी सुश्री गरिमा भारती जी ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन चुनौतियों से भरा हुआ था

(पंजाब) फिरोज़पुर 31 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अमर पैलेस,श्रीगंगानगर में सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन चल रहा। कथा प्रारम्भ में जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा शरद अग्रवाल और राजेन्द्र सहारण के परिवार ने पूजन किया। कथा वाचन करते हुए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री गरिमा भारती जी ने कहा कि भगवान राम का जीवन चुनौतियों से भरा हुआ था, चाहे वह 14 साल का वनवास हो, भार्या सीता का राक्षस रावण द्वारा अपहरण हो, या फिर अपने राजकीय दायित्वों को निभाते हुए भावनात्मक व नैतिक दुविधाओं का सामना करना हो। परंतु समस्त चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए भी उनका
संयम अतुलनीय रहा। त्रेता युग में दर्शाए गए उनके आदर्श, नैतिक मूल्य व सिद्धांत वर्तमान काल में भी अत्यधिक महत्व रखते हैं।
कथा में साध्वी जयंती भारती जी ने शबरी प्रसंग सुनाकर भगतों को भाव विभोर कर दिया। साध्वी बहनों के द्वारा “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे” भजन को गाया गया जिस पर सभी श्रद्धालु झूम उठे।
साध्वी जी ने समझाया कि केवल आध्यात्मिक रूप से रूपांतरित व्यक्ति ही सुंदर समाज व विश्व शांति के मार्ग को प्रशस्त करने की क्षमता रखते हैं और केवल समय के पूर्ण सतगुरु ही ब्रह्मज्ञान में दीक्षित कर हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने की वास्तविक कला सिखा सकते हैं।
आनन्द टाक,डॉ राजेश जैन,डॉ कुसुम जैन,जगीर फार्मा, अशोक मेठिया,सुदर्शन बत्रा,अमरनाथ अरोड़ा, गंगा सिंह भारतीय,परू बंसल, धर्मेन्द्र सहारण, गोरजा खन्ना, सुभाष सरावगी, राजीव जाखड़,तेजस माहर आदि ने
मंगल आरती में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button