संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में शिव देवी ने बाजी मारी

संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में शिव देवी ने बाजी मारी
30 अगस्त 2025 बदायूं । कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं (जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब बदायूं)विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के बदायूं संकुल की आज बौद्धिक प्रतियोगिताएं ,(विज्ञान प्रश्न मंच एवं विज्ञान मेला) आंवला में संपन्न हुई। जिसमें शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं के 32 भैया बहनों ने भाग लिया। जिसमें विज्ञान प्रश्न मंच विज्ञान ,पत्र वाचन, प्रदर्श (मॉडल )आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के भैया बहनों ने भाग लिया कक्षा 6 से कक्षा 8 तक बाल वर्ग कक्षा 9 से कक्षा 10 तक किशोर वर्ग एवं कक्षा 11 से कक्षा 12 तक तरुणवर्ग इस प्रकार कुल तीन वर्ग बनाकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं के भैया बहिनों ने अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए संकुल में अच्छा प्रदर्शन किया जिनका परिणाम निम्न मत है बाल वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में भैया आर्यन , वीर प्रताप सिंह, दीपक दुबे की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । किशोर वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में बहिन मिष्ठी, प्रिया चौहान ,रितिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा तरुण वर्ग में प्रश्न विज्ञान प्रश्न मंच में बहिन प्रस्तावना ,रुचि ,अनुराधा ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। बाल वर्ग पत्र वाचन में भैया अतुल ने द्वितीय स्थान , तरुण वर्ग में बहिन रिशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रयोग में बाल वर्ग में भैया प्रखर पाल ने प्रथम स्थान तथा तरुण वर्ग में बहिन मानवी और वंश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बाल वर्ग प्रदर्शन अर्थात मॉडल में भैया अनंत देव ने द्वितीय स्थान ,विनय कुमार ने द्वितीय स्थान ,ध्रुव दुबे ने तृतीय स्थान, आलोक पाठक ने प्रथम स्थान ,पर अंश पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि किशोर वर्ग प्रदर्श में बहिन सृष्टि पटेल ने प्रथम स्थान, दिव्यंका मिश्रा ने तृतीय स्थान, रिया चौहान ने तृतीय स्थान ,भूमिका सिंह ने प्रथम स्थान, तनु यादव ने तृतीय स्थान, अन्यया ने द्वितीय स्थान ,आरुषि ने द्वितीय स्थान ,प्राप्त किया तरुण वर्ग में प्रदर्श में भैया उदय शर्मा ने प्रथम स्थान, नैतिक ने द्वितीय स्थान ,अमन ने द्वितीय स्थान विशेष ने तृतीय स्थान ,और नमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस प्रकार विद्यालय के भैया बहनों गत एक महीने से अपने विभिन्न प्रदर्श/ मॉडलों और प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे जिसमें बालकों ने गहरी रुचि दिखा करके विज्ञान की खोज/ इन्वेंशन में विभिन्न साधनों का प्रयोग करके नई-नई चीजों को सीखने का प्रयास किया विद्यालय के प्रबंध तंत्र एवं प्रधानाचार्य आचार्य परिवार ने सभी भैया बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है