बरेली में हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग

बरेली में हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अपने शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बरेली एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता- निर्देशक अब हमारे शहर की ओर आकर्षित होने लगे हैं।उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर होने के कारण बॉलीवुड की तरह बरेली बनने और संवरने लगा है।यहाँ पर रामगंगा नदी, प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद और दर्शनीय स्थल हैं जो अपनी ओर मुम्बई के निर्माता- निर्देशकों को आकर्षित कर रहे हैं।वेब सीरीज “मिड डे मील” की शूटिंग यहाँ शाही और आसपास के गाँव में सप्ताह भर से हो रही है जो आगे दस दिन और चलेगी।जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ मुम्बई, दिल्ली, बदायूँ, लखनऊ, चंडीगढ़ आदि स्थानों के कलाकारों को काम करने का मौका मिल रहा है।इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।मुम्बई के “ट्रस्ट प्रोडक्शन” के बैनर तले निर्माता सादिया आसिम, आसफा हुसैन इस वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर रईस खान, अरमान हुसैन कास्टिंग नदीम नियाजी, डी ओ पी रोहन खपरी तथा इस वेब सीरीज के निर्देशक शशांक त्यागी हैं। सादिया आसिम, आसफा हुसैन ने बताया कि वे अपने बैनर तले वीडियो एल्बम, सीरियल, फीचर फिल्म, वेब सीरीज आदि के निर्माण में बरेली के स्थानीय कलाकारों को आगे भी काम देने में प्राथमिकता हमेशा दी जायेगी। इसमें आर्यन बुशरा खान, तनुज पाठक, सादिक हुसैन, जितेन्द्र जीत, नदीम नियाजी, सईद सकलैनी, जमाल आसिफ, रिहान शेख, इमरान खान, रिजवान शेख, राजीव, नजीब आदि हैं। इसकी कहानी मिड डे मील में होती राजनैतिक बंदरबांट पर आधारित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांगजनो की पेंशन में बढ़ोत्तरी हो

Fri Dec 22 , 2023
दिव्यांगजनो की पेंशन में बढ़ोत्तरी हो दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने एक बैठक सिविल लाइन पर की उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग करते हुऐ कहा कि यूपी सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये दी जाती हैं,बढ़ती मंहगाई को […]

You May Like

advertisement