लघु फिल्म समारोह और नाटकों का हुआ मंचन

लघु फिल्म समारोह और नाटकों का हुआ मंचन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला समारोह समिति और ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल में प्रथम सत्र में सांस्कृतिक रंगयात्रा निकाली गई जिसे माननीय बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसमें देशभक्ति से ओत प्रोत झाँकियों का प्रदर्शन किया गया था।जिसमें हिंदुस्तान स्काउट गाइड, वैधों जीवनी स्कूल, साहू रामस्वरूप बालिका इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज, रामभरोसे बालिका इंटर कॉलेज आदि के बच्चों ने सहभागिता की।द्वितीय सत्र का शुभारंभ समाजसेवी/रंगकर्मी बंटी खान ने किया।जिसमें लघु फिल्म समारोह हुआ।पहली फिल्म “एहसास” पारिवार के बिगड़ते हुए बच्चों को नैतिक शिक्षा के मूल्यों पर आधारित थी इसका निर्देशन रंजीत वालिया ने किया।दूसरी फिल्म “सजा-द रिवेंज” बाल शोषण के खिलाफ थी जिसका निर्देशन मनसुख राजपूत ने किया।तीसरी फिल्म “हादसा” एड्स की समस्या पर आधारित थी जिसका निर्देशन रंजीत वालिया ने किया।चौथी फिल्म “स्टॉप” दरकते रिश्तों पर आधारित थी इसका निर्देशन गयासुद्दीन खान ने किया।पांचवीं फिल्म “अतरंगी पाठशाला” स्कूल व्यवस्था पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष थी जिसके निर्देशक सादिक खान थे।तीसरे सत्र का शुभारंभ समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने किया।जिसमें दो नाटकों का मंचन हुआ।नाटकों में पहली प्रस्तुति दिल्ली के नाटक “कंजूस” का निर्देशन राजेश तिवारी ने किया था।इसका कथासार हर चीज की अधिकता मनुष्य के जीवन को दुरूह कर देती है पर आधारित व्यंग्यात्मक पर आधारित था।हास्य व्यंग्य को समेटे हुए नाटक में अमन शर्मा, अनुपमा ढोंढियाल,भुवन शर्मा, उत्कर्ष राज, चाँदनी कश्यप आदि ने शानदार अभिनय किया।रूपसज्जा और सहायक निर्देशक प्रशांत कुमार, प्रकाश रुपेश गोयल और संगीत अश्वनी का रहा।इसी क्रम में दूसरी प्रस्तुति दून स्कॉलर्स कालाढूंगी का नाटक “स्कूल बुक” रही जिसके कथानुसार स्कूल बुक में बच्चों के लिए जो नियम होते हैं जब बच्चे उनको तोड़ने का प्रयास करते हैं तब उनको एहसास होता है कि ये नियम उनकी बेहतरी के लिए हैं।लेखक संजय रिखारी के इस नाटक का कुशल निर्देशन सोनू हुसैन ने किया।हिमांशी, सचिन, पंकज, विनीता, नेहा, प्रियांशी, राखी, भव्या आदि ने भावपूर्ण अभिनय किया।देर रात तक पुरस्कार वितरण जारी रहा।इस अवसर पर गोविंद सैनी, डॉ. सैय्यद सिराज,सुनील धवन, देवेन्द्र रावत, रमन जायसवाल, नरेश विश्वकर्मा,मोहम्मद नबी, पवन कालरा, प्रदीप मिश्रा, दिलशाद, इकबाल भारती, शमशाद आदि का विशेष सहयोग रहा।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास कार्यों में लापरवाह पाए जाने पर तीन ग्राम विकास अधिकारियों किया निलंबित

Mon Jan 29 , 2024
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास कार्यों में लापरवाह पाए जाने पर तीन ग्राम विकास अधिकारियों किया निलंबित दीपक शर्मा(संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद लापरवाह तीन ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। विकास कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में […]

You May Like

Breaking News

advertisement