Uncategorized

श्री कृष्ण आयुर्वेदिक वेलफेयर एसोसिएशन ने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी भर्ती के लिए सरकार का किया धन्यवाद

श्री कृष्ण आयुर्वेदिक वेलफेयर एसोसिएशन ने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी भर्ती के लिए सरकार का किया धन्यवाद।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्री कृष्ण आयुर्वेद वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राज्य में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने, योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने तथा स्टेशन आवंटित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
डॉ. सुरेश शर्मा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जानकारी दी कि प्रदेश भर में 529 और कुरुक्षेत्र जिले में 28 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों ने विभिन्न आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों, ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस सकारात्मक और स्वागतयोग्य कदम से न केवल योग्य व प्रशिक्षित आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, बल्कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को नई गति, मजबूती और पहचान भी मिली है। यह निर्णय आयुर्वेद को मुख्यधारा में लाने और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ. पंकज कौशिक ने कहा कि एसोसिएशन माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, माननीय आयुष मंत्री श्रीमती आरती राव, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा सहित सभी अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करती है, जिनके अथक प्रयासों और समर्पण से यह भर्ती प्रक्रिया सफल हो सकी। उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार से भविष्य में भी आयुर्वेद के क्षेत्र में इसी तरह के प्रोत्साहन और समर्थन की आशा रखते हैं, ताकि यह प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति जन-जन तक पहुंच सके और स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी प्रभावी भूमिका को और सशक्त रूप से निभा सके।
उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण आयुर्वेद वेलफेयर एसोसिएशन ने पदों के विज्ञापन से लेकर स्टेशन आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए कई ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किए। इन वेबिनारों में प्रदेश और देश भर के प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य अनुभव और विचार साझा किए, जिससे अभ्यर्थियों को व्यापक सहायता मिली। एसोसिएशन भविष्य में भी आयुर्वेद के विकास और आयुर्वेदिक चिकित्सकों के हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता और प्रयासों को इसी तरह तत्परता से जारी रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button