Uncategorized

श्रीकृष्ण कृपा समिति की बैठक संपन्न

26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाने का निर्णय, फरवरी में सत्संग, प्रभात फेरियां एवं श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन।

कुरुक्षेत्र, (अमित )25 जनवरी : परमपूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रधान डॉ. ऋषि पाल ने बताया कि 26 जनवरी को 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही भव्य एवं गरिमामय रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ध्वजारोहण प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा।
मासिक सत्संग होगा 24 फरवरी को।
बैठक में सत्संग संयोजक हंसराज सिंगला ने बताया कि समिति का मासिक दिव्य गीता सत्संग 24 फरवरी को कुरुक्षेत्र के न्यू कालोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सत्संग में पहुँचकर सत्संग का लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान सुनील वत्स ने जानकारी दी कि गौशाला के संरक्षण एवं होली पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 7 फरवरी से 21 फरवरी 2026 तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से गौ-सेवा, सनातन संस्कृति एवं सामाजिक चेतना का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। इसके बाद 25 फरवरी से तीन मार्च तक श्री कृष्ण कृपा गौशाला प्रांगण में गौ-सेवा को समर्पित तृतीय श्रीमद्भागवत कथामृत का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा का प्रवचन श्री गोविन्द मौदगिल शास्त्री महाराज (श्री धाम वृन्दावन) द्वारा प्रतिदिन सायं 3:00 से 6:00 बजे करेंगे। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. ऋषि पाल, सुनील वत्स, हंसराज सिंगला, विजय नरुला, राजेन्द्र चोपड़ा, अशोक अरोड़ा, जोगिन्दर शर्मा, पवन भारद्वाज, रमाकांत शर्मा, दीपक आहूजा, रविन्द्र, सुरेन्द्र सगवाल, रामकुमार शर्मा, के. के. कौशल, वेद प्रकाश धवन, नवीन भारद्वाज, भरत भारद्वाज, अशोक शर्मा, धर्मपाल शर्मा, राजीव गाबा एवं नरेश मोंगिया मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel