Uncategorized
श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) माल रोड फिरोजपुर शहर की वर्ष 2026 मंदिर प्रबंधकीय कमेटी का हुआ विस्तार

सर्वसमिति से दविंदर बजाज को प्रधान एवं कैलाश शर्मा को महामंत्री किया गया नियुक्त
(पंजाब) फिरोजपुर 04 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) फिरोजपुर प्रबंधकिए कमेटी का विस्तार किया गया। सर्वसमिति से सुरेंद्र शर्मा,सूरज प्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी एवं
मुलख राज कपूर को बनाया गया(संरक्षक)दविंदर बजाज (प्रधान)मनोज बांगा, पूर्व प्रधान, सलाहकार (मंदिर भवन निर्माण)कैलाश शर्मा (महामंत्री)विनोद नरूला (कोषाध्यक्ष)संजीव (सोनू) (सह:कोषाध्यक्ष),
राजकुमार कक्कड़ एडवोकेट,
पवन बंसल,अनुराग ऐरी, अश्विनी झांजी,अशोक कटारिया, रजनीश सेतीया ,रूप लालकनौजिया,
अश्वनी शर्मा (सीटू),संदीप शर्मा एडवोकेट, रविकांत ग्रोवर ,करण खुराना सभी को सदस्य नियुक्त किया।
दविंदर बजाज ने सभी को संदेश दिया कि हम सभी सेवादार के तौर पर एक दूसरे के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य करेंगे। मीटिंग कमेटी में सभी के सुझाव से निर्णय लिया जाएगा उसी को अमल में लाएंगे।
दविंदर बजाज ने मंदिर कमेटी सदस्यों को यह भी बताया कि आज की पहली मीटिंग में पवन बंसल के माध्यम से ₹5 लाख मंदिर निर्माण में फर्श डालने के लिए किसी गुप्त दानी सज्जन ने दिया है जो प्रधान जी की ओर से बैंक में जमा करवाने के लिए मंदिर के कोषाध्यक्ष को सौंप दिए गए।




