जयराम कन्या महाविद्यालय के खेलकूद महोत्सव में समाजसेवी संदीप गर्ग ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव में सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया।

कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी : श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी संदीप गर्ग, उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, गणमान्य ट्रस्टी गण, निदेशक एस.एन. गुप्ता मौजूद रहे। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, रिले रेस 4 इन टू 100 मीटर, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, थ्री लेग रेस, बोरी रेस और लेमन रेस आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
4 इन टू 100 रिले रेस में मीनाक्षी, आकांक्षा, प्रज्ञा सुनैना प्रथम, राजप्रीत, स्नेह, प्रीत, बिंदु द्वितीय एवं किरण, कीर्ति, रनजोत कौर, जसकीरत तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर प्रज्ञा और तृतीय स्थान पर सुनैना रही। डिस्कस थ्रो में नीलम प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर सुनैना , तृतीय स्थान पर आरजू शर्मा रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना, पूजा द्वितीय, हरमन तीसरे स्थान पर रही। बोरी रेस में रनजोत प्रथम स्थान पर, आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में अमृता प्रथम स्थान पर,श्वेता दूसरे स्थान पर, सुनैना तीसरे स्थान पर रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना प्रथम, पूजा द्वितीय, हरमन तीसरे स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान पर जस कीरत एवं कीर्ति, आरजू व रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी और नीलम तीसरे स्थान पर रही। लेमन रेस में सुखविंदर प्रथम स्थान पर, रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। बोरी रेस में रनजोत प्रथम स्थान पर, आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में अमृत प्रथम स्थान पर, श्वेता दूसरे स्थान पर, सुनैना तीसरे स्थान पर रही। सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया।
संदीप गर्ग ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया एवं खेलकूद के क्षेत्र में सशक्त भागीदारी दिखाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जयराम संस्थाएं छात्राओं को खेलकूद संबंधी सारी सुविधाएं मुहैया कराती है ताकि छात्राएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके और महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले एवं हरियाणा का नाम भी स्वर्णिम पटल पर चमका सके। उन्होंने खेल क्षेत्र में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। निदेशक एस.एन. गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं सभी धन्यवाद किया।
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा और हिमाचल के कलाकारों ने मोहा दर्शकों का मन, लोकनृत्यों को मिली सराहना

Fri Feb 16 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। हरियाणा और हिमाचल के रंग में रंगा कला कीर्ति भवन, बंसत उत्सव में दिखी प्रादेशिक संस्कृतिकला परिषद के बसंतउत्सव में हरियाणवी रसिया की मची धूम। कुरुक्षेत्र 15 फरवरी: कला कीर्ति भवन में हरियाणा कला परिषद् द्वारा आयोजित बसंत उत्सव में प्रत्येक दिन हरियाणा और अन्य राज्यों […]

You May Like

Breaking News

advertisement