महिलाओं की सेहत पर खास फोकस
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत जिले में में 7,118 लोग हुए लाभान्वित

कोंडागांव, 19 सितंबर 2025/ महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक आयोजित 156 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से कुल 7,118 लोगों ने इस पहल से लाभ उठाया है। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा , इस दौरान जिले भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियाँ और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अभियान में न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों को भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और जांच सुविधाएँ प्रदान की गईं। आँकड़ों के अनुसार, 6,446 महिलाएँ और 672 पुरुष इन शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया जाँच, पोषण परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने महिलाओं को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की महत्ता पर प्रकाश डाला। अभियान से जुड़ी महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने लगी हैं और परिवार में भी जागरूकता फैला रही हैं। इसी क्रम में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें 19 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति शपथ भी दिलाई गई ताकि वे स्वयं और अपने परिवार में स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।
इसके अलावा, विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर ‘मया मडई’ का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा से जुड़े विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इन आयोजनों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष मार्गदर्शन दिया जा रहा है।