Breaking Newsउत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़
कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास मंत्री का आत्मीय स्वागत

उत्तर बस्तर कांकेर, 23 सितम्बर 2025/ कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब के कांकेर पहुंचने पर विश्राम गृह में जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, पूर्व सांसद श्री मोहन मंडावी एवं पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री गुरू खुशवंत साहेब का स्वागत किया।