नरकातारी में हुआ खेल मेले का आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

सार्थक परिणामों में सामने आ रहे हैं शिक्षा विभाग के नवाचार, सीखने के माहौल में हो रहा है इज़ाफा : विनोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र 22 फरवरी : आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरकातारी में बालवाटिका-3 कार्यक्रम के तहत खेल मेले का आयोजन किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक की अद्यक्षता में हुए कार्यक्रम “नरकातारी का स्वर्गलोक” में मुख्य अतिथि भाजपा युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष रुबल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नन्दन, खण्ड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक पहुँचे। इस खेले मेले का उद्देश्य खेल के माध्य्म से समुदाय को जागरूक करना व उन्हें शिक्षा के विभिन्न आयामों से जोड़ना था। इस मौके पर लेंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन की टीम से ओमपाल, जितेश, शुभांशु,पूजा और हिना विशेष रूप से पहुँचे। जिला प्राथमिक शिक्षा मुखिया विनोद कौशिक ने स्कूल के प्रयासों को सराहा और कहा कि जिले भर में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। रुबल शर्मा ने विद्यार्थियों को सद्कर्मों और सार्थक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप विद्यार्थी ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है। खण्ड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन थानेसर खण्ड के स्कूलों में होते रहेंगे जिससे सीखने के वातवरण में इज़ाफ़ा और सरकारी स्कूलों की स्थिति मजबूत हो सकें। स्कूल इंचार्ज आशा रानी ने सभी सदस्यों का स्वागत व धन्यवाद किया। स्कूल अध्यापिका डॉ. मोनिका भारद्वाज ने कहा कि ऐसे नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों में सीखने की ललक बढ़ेगी। स्कूल में बच्चों द्वारा बनी धरोहर स्टॉल, स्थानीय भोजन की स्टाल, बालवाटिका का पठन-कला-खेल कोना, सब्जीमंडी, आर्ट एंड क्राफ्ट समेत कई स्टाल की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें अभिवावकों व गांव वालों की विशेष दिलचस्पी रही। एल एल एफ के सहयोग से जिले में ऐसे सों स्कूलों में बालवाटिका मेले का आयोजन किया गया है जिसका वृहद स्तर पर निरूपण नरकातारी स्कूल द्वारा किया गया।इस मौके पर स्टॉफ से अनुपम , पुष्प रानी, गाँव सरपंच केहर सिंह, रायसिंह, सुरेंदर, ममता, रीना, रमेश, दिलेर शर्मा समेत कई मौजिज लोग व विद्यार्थियों के अभिवावक मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: सरकार 26 फरवरी से दून में करेगी सत्र, विपक्ष 27 फरवरी से गैरसैण प्रतिक्तमक सत्र की घोषणा की,

Thu Feb 22 , 2024
सागर मलिक देहरादून  : बजट सत्र देहरादून में करने के खिलाफ कांग्रेस ने 27 फरवरी को गैरसैंण में प्रतीकात्मक विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की है। महारा ने कहा राज्य आंदोलन के समय से […]

You May Like

Breaking News

advertisement