पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में स्प्रिंग कार्निवल का हुआ आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी : पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशन लाल गुप्ता, सुदेश गुप्ता, वरूण गुप्ता और शिल्पी गुप्ता के साथ-साथ तीनों स्कूल शाखाओं की प्रधानाचार्या ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 की प्रधानाचार्या सुमिता ठाकुर, सलपानी से सरिता मेहता और पर्ल इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-13 से दीपशिखा बेनीवाल एवं छात्रों के अभिभावक व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व मुख्य अतिथि द्वारा हवा में गुब्बारे छोड़कर किया गया।
मुख्य अतिथि संग अभिभावकों ने स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रदर्शित साईंस प्रदर्शनी, विभिन्न प्रकार के आयोजित खेलों और खाने के स्टॉल का अवलोकन किया और खेल खेलकर आनंद उठाया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र पहली से पांचवी तक के छात्रों व उनके अभिभावकों का गायन व नृत्य रहे । प्रधानाचार्य दीपशिखा बेनीवाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया। किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने बच्चों व उनके अभिभावकों ने रैम्प वॉक किया और उन सुनहरे पलों को कैमरे में कैद किया। रोशनलाल गुप्ता द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया व विजयी छात्रों व उनके अभिभावको को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम का समापन भी काफी रोमांचक रहा जिसमें अभिमानको ने रस्साकसी की प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में नीरू शर्मा ने सभी से उपस्थित गणमान्य लोगो का धन्यवाद किया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गांधीनगर में हुआ श्रीमती कमलेश बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ

Mon Feb 26 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। अभावग्रस्त बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र की स्थापना। कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी : सेवा भारती नगर इकाई कुरुक्षेत्र द्वारा रविवार को गांधीनगर कुरुक्षेत्र में श्रीमती कमलेश बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ विधिवत हवन करके समाजसेवी सिद्धार्थ गाबा के सहयोग से किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement