मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ से बढ़ा छात्रों का मनोबल

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के लाखों छात्रों को समर्पित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से जहाँ छात्रों ने परीक्षाओं को लेकर मानसिक दवाब कम हो रहा है वहीं उनके मनोबल में काफी वृद्धि अनुभव की जा रही है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण में आज पीएम मोदी ने छात्रों से परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दूरदर्शन पर प्रसारित इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट गुरुकुल के छात्रों को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया जिसमें निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार व प्राचार्य सूबे प्रताप भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि परीक्षा के समय मन को स्थिर रखें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। तनाव को दूर करने के लिए योजनाबद्ध होकर स्टडी करें और तनाव से दूर रहने के लिए ग्राउंड पर पसीना बहाएं। नेतृत्व क्षमता को विकसित करके अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। पढ़ाई करते समय विषय को लिखने की आदत डालें, इससे कल्पना शक्ति का विकास होगा। परीक्षा नजदीक आने पर पढ़ाई पर फोकस कैसे करें, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें।
परीक्षा पे चर्चा’ में पीएम मोदी ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की किसी से तुलना न करें, बच्चों की क्षमता, योग्यता और अभिरूचि के अनुसार भविष्य का चुनाव करने दें। योगासन, प्राणायाम और शारीरिक श्रम को जीवन में महत्त्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा पौष्टिक एवं ताजा आहार लें और नियमित व्यायाम करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।