आदेश अस्पताल में की गई पैंक्रिएटिक कैंसर की सफल सर्जरी

आदेश अस्पताल में की गई पैंक्रिएटिक कैंसर की सफल सर्जरी।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र,संजीव कुमारी : आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज में पैंक्रिएटिक कैंसर की सफल सर्जरी की गई है। आदेश के अनुभवी चिकित्सक कैंसर सर्जन डा. रिपुदमन सिंह लुबाना और उनकी टीम द्वारा यह सर्जरी की गई है। इस सफल सर्जरी के लिए आदेश ग्रपु के चेयरमेन डा. एच.एस.गिल और एम.डी. डा. गुणतास गिल ने डा. रिपुदमन सिंह लुबाना व उनकी टीम की प्रशंसा की है और अस्पताल के लिए इसे विशेष उपलब्धि बताया है। यह जानकारी देते हुए डा. रिपुदमन सिंह लुबाना ने बताया कि पैंक्रिएटिक कैंसर से पीडि़त महिला नीलम (बदला हुआ नाम) आदेश अस्पताल में उपचार के लिए पहुंची थी जिसे पैंक्रिएटिक सर्जरी के बारे में बताया गया और महिला रोगी ने आप्रेशन के लिए सहमति जताई। सफल आप्रेशन के बाद रोगी महिला ने भी डॉ. लुबाना व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। डा. लुबाना ने बताया कि नीलम की सर्जरी जिसे व्हिपल सर्जरी कहा जाता है जोकि सफल रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आप्रेशन में इंटरवेंशन रेडियोलॉजी, आईसीयू बैकअप जैसी विश्व स्तरीय सुविधाओं को होना जरूरी होता है जोकि आदेश अस्पताल में इस तरह की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस जटिल सर्जरी को सफल बनाने के लिए आदेश अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ का भी विशेष योगदान रहा है। एम.डी. डा. गुणतास गिल ने कहा कि अस्पताल का पूर्ण सहयोग चिकित्सकों व रोगियों के साथ है। उन्होंने वरिष्ठ संकाय एचओडी डा. सुशील मित्तल, डा. डीपी सिंह, डा. अभिषेक महाना, डा. समृद्ध, डा. राधिका, डा. सुप्रिया, डा. सुमित, डा. आशीष पंवार की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। डा. लुबाना ने कहा कि यह हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल व पंजाब के लोगों के लिए राहत भरी बात है कि कैंसर रोगियों को आदेश अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में स्तन कैंसर, स्त्री रोग कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर और एसोफैगल कैंसर का संपूर्ण सर्जिकल उपचार मिल रहा है।
कैंसर सर्जन डा. रिपुदमन सिंह।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के विद्यार्थियों ने आरटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद 2024 में भाग लिया

Tue Feb 13 , 2024
कुवि के विद्यार्थियों ने आरटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद 2024 में भाग लिया। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं पर्यावरण नोडल ऑफिसर प्रो. एआर चौधरी के नेतृत्व में पांच […]

You May Like

Breaking News

advertisement