आमी नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर गेंहू के खेतो में घुसा पानी

आमी नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर गेंहू के खेतो में घुसा पानी

किसानों के उड़े होश पानी से फ़सलों को होगा भारी नुकसान

ज़िम्मेदार शासन प्रशासन ने बांधी चुप्पी

खजनी छेत्र के मंझरिया , विनायका,कटका,केली, गाडर आदि गांवों से सटे आमी नदी का पानी एक सप्ताह से काफी तेजी से बढ़ रहा है जिससे अगल बगल में किसानों के खेतों में पानी जा पहुँचा है जिससे किसान सदमें में है लोगो ने बताया की किसी नहर का पानी आमी नदी में गिर रहा है जिससे पानी का जलस्तर बढ़ रहा है और एक से दो दिनों में नदी के अगल बगल के खेत पानी से डूब जायेंगे जिससे गेंहू सरसो आदि फ़सलों को काफी नुकसान होगा
मंझरिया के ,एडवोकेट अनूप सिंह,उदयप्रताप सिंह, कुलदीप चन्दन किसानों ने बताया कि हम लोगो का खेत नदी से 100 मीटर की दूरी पर है फिर भी पानी खेतो में घुस गया है ऐसे ही पानी बढ़ा तो खेतों के फसल दुब जाएगा और हमारी फसल बर्बाद हो जाएंगे इस पर जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साधी है लोगो ने अपील की जल्द ही नहर का पानी नही रोका गया तो किसानों के मेहमत पर पानी पानी फेर जाएगा लोगो ने मांग की जल्द ही जिम्मेदार अधिकारी इसको गम्भीरता से ले और पानी का रोकथाम करें जिससे बची हुई फसलों को बचाया जा सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलवामा आतंकी हमले में हुए जवान शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

Sun Feb 14 , 2021
कन्नौज पुलवामा आतंकी हमले में हुए जवान शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलिजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा में […]

You May Like

Breaking News

advertisement