वीवीआईपी आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए दिशा-निर्देश

06 एसपी व 20 डीएसपी सहित जवानों की 22 कम्पनी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक: जिला कुरुक्षेत्र में दिनांक 3 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वीवीआईपी आगमन को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए कर्तव्य पालन में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि धर्मक्षेत्र की पावन धरा पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के 6 एसपी, 20 डीएसपी सहित पुलिस की 22 कम्पनी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। उन्होनें कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी मे किसी प्रकार लापरवाही सहन नही की जाएगी। वीवीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये उप पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी की पुलिस की नजर।
जिला पुलिस द्बारा वीवीआईपी आगमन को लेकर जिलाभर में निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आयोजन स्थल केडीबी मेला ग्राउंड सहित एरिया मे चैंकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। जिला पुलिस की टीमों द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है। आयोजन स्थल में आने वाले सभी गेटों पर मैटल डिटेक्टर लगाये गये हैं। आयोजन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मैटल डिटेक्टरों से होकर गुजरना होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य स्थानों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किए जाएंगे। बिना पास वाले व्यक्तियों की चिन्हित स्थानों पर एंट्री नहीं होगी। आयोजन स्थल में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
ड्रोन व गलाईडर उडाने पर रहेगी पाबंदी।
वीवीआईपी के कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के गलाईडर व ड्रोन उडाने पर पाबंदी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने बताया कि शहर कुरुक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कम्पनी या व्यक्तिगत गलाईडर या ड्रोन उडाने की अनुमति नही दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।