रायबरेली में गौशालाओं का औचक निरीक्षण

– रायबरेली
रिपोर्ट- विपिन राजपूत
मो-
रायबरेली में गौशालाओं का औचक निरीक्षण
, रायबरेली मे आज भारतीय गौ सेवा परिषद के सदस्य सूरज सिंह एवं भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पासी ने रायबरेली जिले की विभिन्न गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और सेवा भाव के साथ गौ माता की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने उत्साहपूर्वक गौ सेवा में भागीदारी दिखाई। निरीक्षण के दौरान पशु स्वास्थ्य, साफ-सफाई, एवं आहार व्यवस्था की जानकारी ली गई। सूरज सिंह और सिद्धार्थ पासी ने कहा कि ऐसी पहल से गौ सेवा को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में पशु कल्याण की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने गौ सेवा को धर्म और समाज की सेवा का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए इस पवित्र कार्य में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।