सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का शुभारंभ 24 दिसंबर को- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि”

 “प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं नवनिर्वाचित विधायकों सहित उच्च अधिकारियों को किया आमंत्रित “

“महामहोत्सव स्थल पर आयोजन की तैयारियां जोरों पर”

जांजगीर:- पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय महामहोत्सव के आमंत्रण के लिए 14 दिसंबर को सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के प्रतिनिधि मंडल व समाज के प्रबुद्धगण रायपुर जाकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री महोदय ने उन्हें उद्घाटन समारोह में आने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को महामहोत्सव के लिए आमंत्रित किया। डॉ. रमन सिंह ने महामहोत्सव में इस बार सहभागिता करने का आश्वासन देते हुए पूर्व में उनके मुख्य आतिथ्य में आयोजित महामहोत्सव को स्मरण करते हुए पुनः आगमन के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं रायगढ़ के विधायक ओ.पी. चौधरी से मुलाकात कर उन्हें महामहोत्सव के लिए आमंत्रित किया।

     प्रतिनिधि मंडल में सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक गण ए.आर. सूर्यवंशी, आर. एल. सूर्यवंशी, विजय खरे, टी.सी. रत्नाकर, राजेश ढोसले, चंद्र प्रकाश सूर्या, हरदेेव टंडन, आचार्य शिव प्रधान, दुखु राम गोयल, सुखराम गरेवाल, मोहरसाय खरसन, देेव कुमार सूर्यवंशी, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, रामनारायण प्रधान, संजय पैगवार, बी.आर. सत्यार्थी, विनोद मंजारे, संजय लसार, एस.एस. गायकवाल, बजरंग लाल सोनवानी सहित सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हैं। पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, नवनिर्वाचित विधायक चरणदास महंत सक्ती, व्यास कश्यप जांजगीर चांपा, रामकुमार यादव चंद्रपुर, राघवेन्द्र सिंह अकलतरा, बालेश्वर साहू जैजैपुर, श्रीमती शेषराज हरबंश पामगढ़, पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, यनीता यशवंत चंद्रा अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर, भगवानदास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर, घनश्याम रात्रे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रतनपुर, रेशमा विजय सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार, राम किशुन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर पंचायत सारागांव, संजय कुमार गढ़ेवाल अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक पदाधिकारीगण मंचासीन होंगे। 

       ज्ञात हो कि इस वर्ष महामहोत्सव के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न बीमारियों के चिकित्सक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अलावा बिलासपुर, कोरबा एवं रायपुर के मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पतालों के विशेषज्ञ भी निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे। द्वितीय दिवस 24 दिसंबर को भव्य शुभारंभ एवं नागरिक अलंकरण सम्मान समारोह के पश्चात कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 24 दिसंबर को शाम आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें तिरोड़ी मध्यप्रदेश के दिनेश देहाती एवं गोंदिया महाराष्ट्र के सरिता सरोज के साथ मीर अली मीर रायपुर, कृष्णा भारती नांदगांव, मिलन मलरिहा मल्हार, भैया लाल नागवंशी जांजगीर, सुश्री लक्ष्मी करियारे जाँजगीर, खम्हन सरवन सिवनी, यशवंत सूर्यवंशी "यश" दुर्ग, रामनारायण प्रधान चाम्पा, प्रो.गोवर्धन सूर्यवंशी बतौली (सरगुजा), उमाकांत टैगोर जांजगीर कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संयोजन एवं संचालन जाँजगीर के कवि सुरेश पैगवार करेंगे।

       तृतीय दिवस 25 दिसंबर को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो श्रेणियों में होगा प्रथम कनिष्ठ श्रेणी में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं द्वितीय स्नातक स्तर के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इसके बाद प्रतिभा सम्मान, युवा सम्मेलन, शारीरिक सौंदर्य एवं सौष्ठव प्रतियोगिता, परिवार परिचय, सम्मान समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण होगा। महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर को समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से "विशाल शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा" का आयोजन किया गया है। इस वर्ष "शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा" "सूर्यांश धाम खोखरा" से निकल कर महा महोत्सव स्थल "सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम- सिवनीं" तक पहुंचेगी जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर झांकी शहर के मुख्य मार्गों से होकर महामहोत्सव स्थल सिवनी पहुंचेगे। महामहोत्सव स्थल पर समाज के युवक-युवतियों का आदर्श सामूहिक विवाह किया जाएगा। महामहोत्सव की अंतिम दिवस 27 दिसंबर को समापन समारोह के अंतर्गत सूर्यांश साधको एवं कार्यकर्ताओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। 

        उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 23, 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर को आयोजित महामहोत्सव के लिए विभिन्न स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों एवं शासन की अनेक योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टाल लगाने की तैयारी प्रगति पर है। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण उड़ीसा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। महामहोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार गांव-गांव में किया जा रहा है जिसके लिए जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन आयोजन कर उन्हें सौंपा गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संभाग आयुक्त श्री के डी कुंजाम ने किया धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर का निरीक्षण

Sat Dec 16 , 2023
किसानों से चर्चा कर ली सुविधाओं की जानकारीशासन के नियमानुसार धान क्रय करने के दिए निर्देश जांजगीर-चांपा 16 दिसम्बर 2023/ शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी का जायजा लेने संभाग आयुक्त श्री के डी कुंजाम धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर पहुंचे। इस […]

You May Like

advertisement