राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया नारी सशक्तिकरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जिला उद्योग केंद्र बरेली द्वारा अर्बन हॉट बरेली में जिसमें स्वदेशी अपनाए, देश के युवा- युक्तियों को राष्ट्रहित में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीपावली मेले का आयोजन किया दीपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादों से सजा अपना घर और जीएसटी की दरों में कमी का लाभ उठाएं के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा यू. पी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 लगाया गया है राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया अपनी टीम के साथ मेले में पहुंची और पर चढ़कर हिस्सा लिया मेले में कस्तूरबा इंटर कॉलेज की बेटियों से मुलाकात की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला उत्पीड़न एवं अत्याचार से बचने के ट्रिप्स देते हुए बालिकाओं के लिए सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया और बालिकाओं के प्रति प्रेम जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत महिला शक्ति सशक्तिकरण में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तकला से स्वदेशी निर्मित सामग्री विक्रेता महिलाओं स्टॉलो जो महिलाएं अपने स्वयं हस्तकला से निर्मित वस्तुओ का विक्रय कर रही थी उनसे मिली और उनका उत्साहवर्धन किया इस मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, संरक्षक भारतेंदु सिंह, जे. आर. गुप्ता, डॉ सौरभ अग्रवाल, रामकिशोर आदि बालिकाएं उपस्थिति रही।