स्वराज एक स्वदेशी ट्रैक्टर है – नंद किशोर यादव

आजमगढ व्यूरो।
आजमगढ़ जिले के सिधारी से गाजीपुर रोड पर 1 किलोमीटर दूर बेलानाडीह के समीप स्थित अवध ट्रैक्टर की एजेंसी का भव्य उद्घाटन 23 सितंबर 2025 को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य नंद किशोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल का आजमगढ़ के डीलरशिप अवध पाल ने माल्यार्पण,अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। आए हुए अतिथियो ने सबसे पहले अवधराज पाल जी को बधाई देते हुए कहा कि इस एजेंसी को खुल जाने की वजह जो भी किसान स्वराज ट्रैक्टर से वंचित हैं उनको भी स्वदेशी ट्रैक्टर स्वराज आसानी से उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगा। जिससे स्वराज का और भी काम और नाम बढ़ेगा। तो वहीं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण पाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय का दौर बहुत तेजी से बदल रहा है टेक्नोलॉजी के मामले में स्वराज एक कदम आगें है। यहां के किसानों को इसकी जरूरत है और सबसे बड़ी बात है कि स्वराज एक स्वदेशी ट्रैक्टर है । इसलिए मैं सभी लोगों से यह अपील करता हूं कि हमारे क्षेत्र के जितने भी लोग ट्रैक्टर के इच्छुक हैं वह स्वराज की तरफ अपना मन बनाएं और स्वदेशी अपनाएं। इस मौके पर अतिथियों सहित अभिनव पाल, अवधराज,पाल, अविनाश सुरजीत पाल, एजेंसी के स्टाफ मैनेजर रुद्र नारायण सिंह एवं एजेंट विशाल चौबे सहित भारी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।