बरेली: टैबलेट से शिक्षकों ने नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी

टैबलेट से शिक्षकों ने नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,बेसिक शिक्षा परिषद में एक दिसंबर का दिन वह दिन था, जिस दिन से सरकार की मंशा के अनुरूप अध्यापकों को ऑनलाइन टैबलेट के माध्यम से हाजिरी देना अनिवार्य था, लेकिन सरकार के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि जनपद बरेली में ऑनलाइन हाजिरी के मामले में किसी भी विद्यालय से ऐसी सूचना प्राप्त नहीं हुई जहां पर टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी शासन को भेजी गई हो। वही कई विद्यालयों का जब हमारी टीम द्वारा जायजा लिया गया तो हमारी टीम ने पाया कि अध्यापकों के अंदर इस ऑनलाइन हाजिरी को लेकर कई तरीके के सवाल मुंह खोले खड़े हैं जिन में पहला सवाल यह है कि टैबलेट को कैसे एक्टिवेट किया जाए। क्योंकि शासन द्वारा टैबलेट की व्यवस्था तो कर दी गई है लेकिन उसको संचालित करने के लिए सिम कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। वहीं एक दिसंबर से ऑनलाइन हाजिरी टैबलेट के माध्यम से दी जानी थी, लेकिन जनपद के सभी विद्यालयों में टैबलेट अभी तक पहुंच ही नहीं सकी है, नगर क्षेत्र तो इससे अछूता ही नजर आ रहा है। बात ग्रामीण क्षेत्र की करें तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टैबलेट पहुंची ही नहीं है। फिलहाल सरकार ने जो योजना बनाई है आज नहीं तो कल लागू तो होनी ही है, व्यवधान किसी भी योजना के बनने से लेकर क्रियान्वित होने तक आते ही रहते हैं, और अंत में योजना को लागू भी कर दिया जाता है भले ही उसमें समय समय पर सुधार होता रहे। फिल्हाल अभी तो आने वाले समय में अध्यापक इस ऑनलाइन हाजिरी, जो की टेबलेट के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी, से मुंह नहीं चुराते नजर आ रहे हैं।कुछ अध्यापकों का कहना है कि शासन ने जब हजारों रुपए की टेबलेट की व्यवस्था कर ही दी है तो 100 200 रुपए के सिम कार्ड की बात से शासन पीछे नहीं हटेगा। इसके लिए शासन ने विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से सिम कार्ड खरीदने की बात कही है इसके बाबजूद भी अध्यापकों ने अभी तक सिम कार्ड नही खरीदा है। देखना दिलचस्प होगा की कब सिम कार्ड खरीदे जाएंगे और कब टैबलेट एक्टिवेट होगी। उसके बाद ही स्मार्ट टैबलेट से, स्मार्ट टीचर स्मार्ट हाजिरी लगा पाएंगे। आखिरकार अध्यापकों को हाजिरी टैबलेट से तो देनी ही होगी। हमें उम्मीद है कि इस स्मार्ट हाजिरी से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्यापकों के द्वारा समय का पूर्ण पालन होगा।

विरोध के सुर

शिक्षकों में टेबलेट से हाजरी को लेकर विरोध के सुर भी देखे जा रहे है। इसको लेकर कई अध्यापकों से बात हुई सभी ने विरोध की अलग अलग बजह बताई। लेकिन जब हम भोजीपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय घुन्सा पहुंचे तो वहाँ के प्रधानाध्यापक अजराज हुसैन आजाद का साफ कहना है कि हम टैबलेट से हाजिरी देने के लिए तब तक तैयार नहीं है, जब तक हमारी मांगों पर सरकार सहमति नहीं दे देती। जब हमने उनकी माँगो के बारे में जानना चहा तो उन्होंने इस पर बताया उत्तर प्रदेश सरकार प्रमोशन, ट्रांसफर, आदि माँगो को पूरा नही कर रही है, हमारी जायज माँगो पर तो सरकार बिचार नही करती, और हमसे टेवलेट से हाजरी की उम्मीद करती है। इसी लिए हम इसके लिए तैयार नही हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:थाना आंवला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त दिनेश उपरोक्त को मय एक मोटरसाइकिल व दो फर्ज़ी नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफ्तार

Sat Dec 2 , 2023
थाना आंवला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त दिनेश उपरोक्त को मय एक मोटरसाइकिल व दो फर्ज़ी नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आवंला […]

You May Like

advertisement