शिब्ली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ में शिक्षकों की रस्सा-कशी प्रतियोगिता संपन्न

आर्ट फैकल्टी टीम विजेता, प्राचार्य ने कहा “ऐसे आयोजन शिक्षक समुदाय में ऊर्जा और एकता बढ़ाते हैं”
अज़मगढ़, 17 नवम्बर 2025। शिब्ली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ में आज अध्यापकों के बीच रस्सा-कशी (टग ऑफ वार) की सौहार्दपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन प्राचार्य प्रो. अफसर अली की उपस्थिति में हुआ, जहां शिक्षकों को दो टीमों ‘साइंस फैकल्टी टीम’ एवं ‘आर्ट फैकल्टी टीम’ में विभाजित किया गया।
शुरुआत में 10-10 शिक्षकों के बीच सेमीफाइनल जैसे प्रारूप में तीन प्रतियोगिताएँ कराई गईं, जिनमें आर्ट फैकल्टी टीम ने एक मैच तथा साइंस फैकल्टी टीम ने दो मैच जीते। इसके बाद दोनों टीमों के मध्य हुए फाइनल मुकाबले में आर्ट फैकल्टी टीम ने साइंस फैकल्टी को पराजित कर दिया।
महाविद्यालय के लगभग सभी प्राध्यापकों ने स्वेच्छा से प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल के दौरान वरिष्ठ और कनिष्ठ शिक्षकों के बीच उत्साहपूर्ण बांडिंग देखने को मिली तथा परिसर का माहौल अत्यंत आनंदपूर्ण बन गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा, “शिक्षकों के बीच ऐसे खेल आयोजन न केवल सौहार्द बढ़ाते हैं, बल्कि टीम स्पिरिट और आपसी सहयोग को भी मजबूत करते हैं। महाविद्यालय की सकारात्मक कार्यसंस्कृति इसी तरह के आयोजनों से समृद्ध होती है।”
आयोजन खेल सचिव डॉ. आसिम ख़ान की देखरेख में संपन्न हुआ, जबकि श्री नसीम अहमद ने रेफ़री की भूमिका निभाई। सभी शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहने चाहिए।



