तहबरपुर आज़मगढ़: परंपरागत रूप से एवं सादगी से मनाए गया गणतंत्र दिवस

रमेश चंद्र यादव (संवाददाता)

तहबरपुर( आजमगढ) 26 जनवरी 2024
शासनादेश के अनुसार 75वां गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के अमृत काल का दूसरा गणतंत्र दिवस समारोह है। इसको परंपरागत रूप से एवं सादगी से मनाए गए सभी सरकारी भवनों , राजनीतिक एवं गैर सरकारी भवनाे पर झंडा रोहण एवं विविध कार्यक्रम तथा अभिवादन 8:00 बजे किया गया। तथा उक्त अवसर पर राष्ट्रीय गान के साथ संविधान में लिखित संकल्पना को पढा गया शिक्षण संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज 10:00 बजे फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता ,धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सॉंहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया गया ।
स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अवती में स्थित श्री पुजारी जी चिल्ड्रेन स्कूल के तत्वावधान में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर झंडा रोहण किया गया । ध्वजा रोहण के बाद विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र एवंं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। और आए हुए मुख्य अतिथियों के मन को लुभा गए और जीने मरने की कसम खाई गई। प्रबंधक राजाराम यादव एडवोकेट ने आए हुए मुख्य अतिथित ग्राम प्रधान रविंदर यादव एवं आदि लोगों को माला फूल से स्वागत किया। इस कार्यक्रम के संचालन करता मास्टर सुरेश यादव एवं प्रबंधक राजाराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर राम आधार यादव , कोटेदार दिनेश यादव, जोखन यादव, कॉलेज के समस्त अध्यापक गण एवं क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्थानीय ब्लॉक के बिसौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशोक यादव व प्रधानाचार्य सुदर्शन यादव ने संयुक्त रूप से झंडा रोहण किया। इसी क्रम में बिसौली भोरा मकबूलपुर स्थित मॉं रमावती इंटर कॉलेज के प्रांगण में में प्रबंधक चंद्रधर यादव ने संयुक्त रूप से झंडा रोहण किया। इसी क्रम में आदर्श जूनियर हाई स्कूल तहबरपुर मैं प्रधानाध्यापक हरिशंकर राय ने संयुक्त रूप से झंडा रोहण किया और छात्र एवं छात्राओं द्वारा तरह-तरह के संस्कृत प्रोग्राम किया गयाऔर जीने मरने की कासम भी खाई गई। इस मौके पर समस्त मास्टर्जन एवं क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की: देव भूमि उधमिता योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया,

Mon Jan 29 , 2024
अरशद हुसैन रूड़की रूड़की के मंगलौर स्तिथ राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उधमिता योजना के तहतदो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन किया गया जिसका आज प्रथम दिन रहा और इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर सहित भारी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद रहे इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं […]

You May Like

Breaking News

advertisement