बरेली: रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में 41वीं अंतरराष्ट्रीय अंतर जनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस (महिला / पुरुष ) बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में 41वीं अंतरराष्ट्रीय अंतर जनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस (महिला / पुरुष ) बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ग्राउण्ड पर नवनिर्मित बैडमिन्टन हॉल में 41वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस (महिला/पुरुष) बैडमिन्टन प्रतियोगिता वर्ष-2023 का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारम्भ प्रातः 11.00 बजे श्री राममोहन सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली महोदय द्वारा बैडमिन्टन खेल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन की पुरुष वर्ग में 08 जनपदों की टीमों द्वारा व महिला वर्ग में 05 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शुभारम्भ के उपरान्त प्रतियोगिता का पहला मैच पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप में जनपद बदायूं व जनपद पीलीभीत के मध्य खेला गया जिसमें जनपद पीलीभीत विजयी रहा । दूसरा मैच जनपद सम्भल व जनपद रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद रामपुर विजयी रहा । तीसरा मैच जनपद शाहजहांपुर व जनपद मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें जनपद शाहजहांपुर विजयी रहा । चौथा मैच जनपद अमरोहा व जनपद बरेली के मध्य था जिसमें जनपद बरेली विजयी रहा । प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल जनपद पीलीभीत व जनपद रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद रामपुर विजयी रहा व द्वितीय सेमीफाइनल जनपद शाहजहांपुर व जनपद बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली विजयी रहा ।
पुरूष वर्ग में बैडमिन्टन व्यक्तिगत के रूप में जनपद शाहजहांपुर व जनपद बदायूं के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बदायूं विजयी रहा । दूसरा मैच जनपद रामपुर व जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया, जिसमे जनपद रामपुर विजयी रहा । तीसरा मैच जनपद पीलीभीत व जनपद मुरादाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें जपनद पीलीभीत विजयी रहा । चौथा मैच जनपद सम्भल व जनपद बरेली के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बरेली विजयी रहा । प्रथम सेमीफाइनल जनपद रामपुर व बरेली के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली विजयी रहा । द्वितीय सेमीफाइनल जनपद पीलीभीत व जनपद बदायूं के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद पीलीभीत विजयी रहा ।
इस अवसर पर श्री आशीष प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी लाइन, व समस्त उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, पुलिसकर्मी व अन्य दर्शक आदि लोग मौजूद रहे।
मंच का संचालन आरक्षी बृज बिहारीलाल व सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था श्री हरमीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली द्वारा की गयी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन

Sun Dec 3 , 2023
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement