जमीनी विवाद में किया जानलेवा हमला, आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार

बरेली : दौली रघुवर दयाल के मो० यूसूफ पुत्र मो० सईद ने थाना सीबींगज के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया है कि मो० यूसूफ व उसके भाई असलम का गांव के ही दलीप पुत्र न्याज अहमद, अजहर, जमील पुत्र गण दलीप व बाकरगंज के निवासी वसीम पुत्र सलीम उर्फ गोपा से जमीनी विवाद चल रहा है बीते 16 फरवरी को मो० यूसूफ अपने खेत पर वरसीन काट रहा था तभी वहां पर ये सभी लोगो ने बेवजह यूसूफ के साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे गाली गलौच व मारपीट करते देख जब मौके पर उसका भाई असलम पहुंचा तो इन सभी लोगो ने मो० यूसूफ के भाई असलम के ऊपर भी लोहे की रौड व धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे असलम लहुलुहान होकर वही पर गिर गया जिससे असलम के सिर व कान आदि में गम्भीर चोटे आयी है मो० यूसूफ व उसके भाई असलम को इन सभी लोगों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये मो० यूसूफ किसी तरह अपने भाई असलम को लेकर थाना सीबीगंज आया जहां से थाना पुलिस द्वारा मो० यूसूफ व उसके भाई असलम को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ में मो० यूसूफ के भाई असलम की हालत देखकर जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कर लिया गया है। 20 फरवरी को मो० यूसूफ के भाई मो० असलम की हालत में सुधार होने के कारण छुट्टी हो गयी। इसलिए मो० यूसूफ ने अब जाकर थाना सीबीगंज पुलिस को हमलावर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मो० यूसूफ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सीबीगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई बरेली के दो विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

Thu Feb 29 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई की कक्षा 9 की छात्रा श्रीदर्शी एवं कक्षा 9 के छात्र आरुष का चयन इंस्पायर अवार्ड 2023 के लिए हुआ है। इसमें भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा₹10000 की धनराशि अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए प्रदान की गई है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement