ठा. श्रीराधा गिरधारी मन्दिर में धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक महोत्सव
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – कपिल अरोड़ा।
दूरभाष – 94161 91877
वृन्दावन : गौरा नगर कॉलोनी क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर में ठा. श्रीराधा गिरधारी लाल महाराज का वार्षिक महोत्सव महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत प्रातःकाल ठाकुर विग्रहों का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया गया।तत्पश्चात संतों व भक्तों के द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन, महाआरती, संत-विद्वत सम्मेलन, साधु- ब्राह्मण-ब्रजवासी सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के आयोजन भी संपन्न हुए।
महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) एवं संत राहुल दास ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर गौडीय संप्रदाय का प्रमुख केंद्र है। यहां के पूर्ववर्ती संतों ने कठोर भगवत साधना करके असंख्य व्यक्तियों का कल्याण किया है।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट एवं ब्रजभूमि कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर के द्वारा धर्म व अध्यात्म के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में जो विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं, वे अति प्रशंसनीय हैं। संतों, विप्रों, गायों, निर्धनों व निराश्रितों आदि की सेवा हेतु यह मन्दिर कृत संकल्पित है। इसके द्वारा ब्रज के अनेक गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ब्रजवासियों की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा की जा रही है।
हनुमत रामायण समिति के संस्थापकाध्यक्ष पण्डित वनबिहारी पाठक एवं ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा गिरधारी मन्दिर के महंत रमण बिहारी दास महाराज (रसमय दास) अत्यंत सेवाभावी संत हैं।उनके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं आदि को कड़कड़ाती ठंड में उनके निवास स्थान व झुग्गी झोंपड़ियों में जाकर निःशुल्क ऊनी वस्त्र और कम्बल आदि वितरित करके अटूट समाज सेवा की जा रही है।
महोत्सव में नंदबाबा मंदिर (नंदगांव) के सेवायत आचार्य जुगल गोस्वामी, संत संतोष दास, संत जुगल दास, महंत जयराम दास, प्रेमप्रीत दास, चारु सेवा दास, डॉ. कन्हैया बघेल एवं प्रेम सिंह आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।