बरेली: चिमनी से निकलने वाली राख ने किया क्षेत्रीय जनता का जीना दुश्वार ,एक हफ्ते से राख भरी धूल में रहने को मजबूर जिला प्रशासन क्यों मौन

चिमनी से निकलने वाली राख ने किया क्षेत्रीय जनता का जीना दुश्वार ,एक हफ्ते से राख भरी धूल में रहने को मजबूर जिला प्रशासन क्यों मौन ??

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) और जल आकाश फैक्ट्री ने क्षेत्र वासियों का जीना मुहाल कर रखा है। तीनों ही फैक्ट्री के द्वारा बॉयलर में चलने वाली भूसी की राख चिमनियों के माध्यम से हवा की दिशा के अनुरूप क्षेत्र के लोगों की छतों पर गिरती है। जिससे सर्दी के मौसम में छत पर धूप लेने के लिए बैठने वाले क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। छत पर जो कपड़े सुखाए जाते हैं, वह राख के कारण काले पड़ जाते हैं। इन तीनों फैक्ट्रियों के फैक्ट्री प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार तक नहीं है और न ही इस राख के मामले में कोई सुधार कर रहे हैं। इसी प्रकरण को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाखा सीबीगंज के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर उदित पवार को दिया गया।
जानकारी के अनुसार सीबीगंज क्षेत्र की सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) बीएल एग्रो (बैल कोल्हू) और नदोसी स्थित जल आकाश फैक्ट्री द्वारा सीबीगंज कस्वा क्षेत्र के साथ लगभग एक दर्जन गाँव को प्रदूषित किया जा रहा है। आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। इन फैक्ट्रियों की चिमनी की राख से पढ़ने वाले बच्चें व वाहन पर चलने वाले राहगीरों की ऑखों में इंफेक्शन हो रहा है जो जल्द ठीक होने में नही आता, ये राख आँखों में दुःखन पैदा करती है। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर लोग अपनी छत पर बैठ कर धूप लेते हैं, इस राख की वजह से आम लोग अपनी छतों पर भी नहीं जा सकते, क्योंकि छतो पर एक से डेढ इंच राख जमी हुई है इसलिए लोग न तो छतों पर बैठ सकते हैं और न ही छतों पर बैठकर खाना खा सकते है। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला विषैला पानी जन मानस के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इस विषैले पानी से लोग हल्के हल्के बीमार पड़ रहे है। और व्यक्ति जानलेवा बीमारी से ग्रसित होते जा रहे है। इन फैक्ट्रीयों का पानी जमीन के अन्दर जाता है जो कि हैण्ड पम्प के माध्यम से सामान्य व्यक्तियों के पीने से उनके स्वास्थ्य पर वहुत बुरा प्रभाव डाल रहा है। इनके प्रदूषित पानी को तालाबों में छोड़ा जा रहा है जो कि जानवरों द्वारा पीने से जानवरों में तरह तरह की बीमारियाँ उत्पन्न हो रही है तथा दुधारू पशुओं के पीने से वह जीवाणु दूध के माध्यम से मनुष्यों के शरीर में प्रवेश करके स्वास्थ्य को भयंकर हानि पहुँचा रहे हैं । क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर, डिप्टी कलेक्टर उदित पवार को दिए ज्ञापन में कहा है कि जनहित में इन फैक्ट्रीयों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए और सामान्य लोगों की जीवन की रक्षा व सुरक्षा की जायें। ज्ञापन देने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार युवा अध्यक्ष विनीत गुप्ता महामंत्री हरीश प्रजापति संरक्षक जागरण लाल प्रजापति महामंत्री संदीप, सचिन यादव, पप्पू यादव, प्रशांत, विवेक,आदि व्यापारी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर: कार्य करणी की प्रथम बैठक आधिवक्ता संघ भवन में हुई कार्य करणी

Tue Dec 19 , 2023
अधिवक्ता संघ मेंहनगर आज़मगढ़ कार्य करणी की प्रथम बैठक आधिवक्ता संघ भवन में हुई कार्य करणी में यह तय किया गया की तहसील में न्यायिक कार्य भृष्टामुक्त हो तथा एसडीएम तहसीलदार अन्य नैयायिक ब क्रमचारियों की बैठक हो और तहसील में व्याप्त भृष्टा चार पर वार्ता हो तथा हर पटल […]

You May Like

advertisement