जैन स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को खींच लाता है गीता जयंती उत्सव का मोह।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
गीता जयंती उत्सव पर पूर्व विद्यार्थियों ने खींची सेल्फियां।
हर वर्ष देश विदेश में बैठे जैन स्कूल के पूर्व विद्यार्थी गीता जयंती उत्सव में शामिल होने पहुंचते हैं कुरुक्षेत्र।
कुरुक्षेत्र, 8 दिसम्बर : चार दशक से भी पहले कुरुक्षेत्र के श्री महावीर जैन स्कूल में 10 वीं तक की शिक्षा ग्रहण कर बिछुड़ चुके विद्यार्थी हर वर्ष गीता जयंती उत्सव पर धर्मनगरी में पहुंचने की कोशिश करते हैं। देश विदेश में स्थापित हो चुके यह जैन स्कूल के पूर्व विद्यार्थी अपने बच्चों व पोते पोतियों तथा दोहते दोहतियों के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचे।
यह पूर्व विद्यार्थी गीता जयंती में शामिल होने के लिए लुधियाना, दिल्ली, फरीदाबाद, चंडीगढ़, राजस्थान, जर्मनी, इंग्लैंड से पहुंचे। कुरुक्षेत्र में रहने वाले पूर्व विद्यार्थियों अशोक अरोड़ा (लड्डू), राजीव शर्मा, अविनाश कश्यप, राम कुमार गुलाटी, विनोद कुमार इत्यादि ने अन्य राज्यों तथा शहरों से आए राकेश कुमार जैन, पूनम जैन, मंजू जैन, डा. सुनीता चौधरी, रोमस डेविन, प्राकाम्या, विकास इत्यादि का सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पूनम जैन, रोमस व डा. सुनीता चौधरी ने कहा कि उनके सभी साथी जीवन के करीब साढ़े पांच दशक से अधिक पार कर चुके हैं। ऐसे में मिलने का मौका नहीं मिलता तो गीता जयंती का अवसर ही उपयुक्त होता है। इस मौके पर सभी ने सेल्फियां भी खींची। गीता जयंती मेले का भ्रमण करने के साथ मिलकर विभिन्न व्यंजनों का भी आनंद लिया। इस मौके पर अर्व कश्यप, उषा अरोड़ा, रेणु कश्यप, रेणु शर्मा, शोभा गुलाटी इत्यादि भी मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र में एकत्रित पूर्व विद्यार्थी एवं सेल्फी खींचते हुए जैन स्कूल के पूर्व विद्यार्थी।