दो सौ कांवरियों का जत्था उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने के लिए हुआ रवाना

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से दो सौ कांवरियों का जत्था उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने के लिए हुआ रवाना। जानकारी के अनुसार जनपद बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व सीबीगंज से पिछले 17 वर्षो से लगातार सावन के महीने में सैकड़ों कांवड़िए महंत स्व:सत्यप्रकाश अग्रवाल और हरीश गुप्ता के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के नर्मदा घाट से जल भरकर उज्जैन महाकाल में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। इस वर्ष बेड़ा संघ के महंत सत्यप्रकाश अग्रवाल के निधन के बाद उनकी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उनके बड़े पुत्र शुभम अग्रवाल और महंत मुकेश भारद्वाज के नेतृत्व में आज दो सौ पचास कांवरियों का जत्था बरेली जंक्शन से ट्रेन से रवाना हुआ। जिसे बरेली जंक्शन पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता आशीष अग्रवाल एवं भाजपा पिछला वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पूरनलाल लोधी ने फूल मालाओं से कावरियों का स्वागत कर मंगल यात्रा कामना करते हुए रवाना किया। महंत शुभम अग्रवाल एवं महंत मुकेश भारद्वाज ने बताया कि कांवड़िए आज 9 जुलाई को ट्रेन से रवाना होकर 11 जुलाई नर्मदा से जल भरकर 130 किमी पैदल यात्रा कर 16 जुलाई को महाकाल उज्जैन मंदिर जलाभिषेक करने के बाद 18 जुलाई को वापस बरेली लोटेंगे। कांवरियों के जत्थे में जाने वालों में महंत मुकेश भारद्वाज, शुभम अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, दीनानाथ, सर्वेश गुप्ता, मेवाराम सागर, अमन गुप्ता, मनोज भदौरिया, सार्थक अग्रवाल, समेत 200 कांवड़िए उज्जैन रवाना हुए। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से कांवड़ियों का जत्था उज्जैन महाकाल रवाना होने से पहले सर्राफा व्यापारी नरेश अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी विनोद अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, अध्यापक संदीप गुप्ता, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला, राज कपूर गुप्ता, अमित सिंह, अखिलेश अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता, दीपक गोयल, अमित गोयल, संजीव शर्मा, सुबोध पोरवाल, सूचित अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार, सुबोध पोरवाल, जय गंगवार, हिमांशु मिश्रा, दीपक अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, दर्पण अग्रवाल आदि लोगों ने सभी कांवरियों का फुल माला पहनाकर रवाना किया।