छात्र संघ चुनाव में जमकर हुई मुक्के बाज़ी।निर्विरोध जीते उप सचिव को किया घायल

… हल्द्वानी
रिपोर्ट…. ज़फर अंसारी
छात्र संघ चुनाव में जमकर हुई मुक्के बाज़ी।निर्विरोध जीते उप सचिव को किया घायल
मतदान के अंतिम चरण में कमल बोर का सपोर्ट कर रहे निर्विरोध जीते उप सचिव को एक छात्र संजय जोशी ने गंभीर रूप से मारपीट का घायल किया वह निर्विरोध जीते और सचिव ने बताया कि मैं कमल बड़ा का सपोर्ट कर रहा था वहीं पर संजय जोशी नामक छात्रा आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा और बोला तो कमल बोलो का सपोर्ट क्यों कर रहा है वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया और कोतवाली ले गई वहीं उसे सचिव का आरोप है कि मेरे वह मेरे साथियों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को लोगों के द्वारा मारपीट और गुंडागर्दी और धमकाया जा रहा है हम आपको बता दे कि इस बार का छात्रसंघ चुनाव राजनीति का अखाड़ा बन गया है क्योंकि इस बार चुनाव में कई गैंग सक्रिय हो रहे हैं जिसके चलते यह चुनाव सुर्खियों में आ गया है