Uncategorized

गीता स्थली कुरुक्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेकर किया जाएगा कार्य : विश्राम कुमार मीणा

आईएएस विश्राम कुमार मीणा ने उपायुक्त कुरुक्षेत्र का पदभार संभाला, पदभार संभालते ही सभी उपमंडल के एसडीएम से ली फीडबैक, पानी से प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ भौगोलिक स्थिति के बारे में ली जानकारी।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 20 अगस्त : कुरुक्षेत्र के नवनियुक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि गीता स्थली कुरुक्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस रखकर सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
बैच 2017 के आईएएस विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को उपायुक्त कुरुक्षेत्र का पदभार संभाला है। उन्होंने पदभार संभालते ही सभी उपमंडल के अधिकारियों से बातचीत कर कुरुक्षेत्र जिले के सभी उपमंडलों के बारे में फीडबैक ली। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी बारीकी से चर्चा की है। इस दौरान उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल से भी कुरुक्षेत्र जिले की कानून व्यवस्था के बारे में बातचीत की है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के आस-पास का क्षेत्र बरसाती पानी से प्रभावित है। इस क्षेत्र में संबंधित उपमंडल के अधिकारी 24 घंटे निगरानी रखेंगे। इन क्षेत्रों पर निगरानी रखकर लोगों की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में केन्द्र और राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है, उन योजनाओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस जिले में जितनी भी योजनाएं किसी ना किसी कारण से लंबित है उन्हें भी तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। इस क्षेत्र को विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र बनाने में प्रशासन की तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक समाधान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का लोगों को फायदा उठाना चाहिए, क्योंकि एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी बैठते है और हर प्रकार की समस्या का समाधान भी करते है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एसडीएम थानेसर शाश्वत सांगवान, एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएमसी अमन कुमार, नगराधीश आशीष कुमार, डीआरओ चेतना चौधरी, डीआईपीआरओ डा.नरेन्द्र सिंह, एआईपीआरओ बलराम शर्मा आदि उपस्थित थे।
फोटो नंबर डीसी फोटो

जल शक्ति अभियान 2025 को लेकर बैठक का आयोजन आज

कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू राठी ने कहा कि जल शक्ति अभियान 2025 को लेकर 21 अगस्त को सायं 3 बजे पंचायत भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
सीईओ जिला परिषद शम्भू राठी ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिला परिषद द्वारा जल शक्ति अभियान-2025 के निर्धारित लक्ष्यों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी इस बैठक में अपनी प्रगति रिपोर्ट सहित निश्चित तिथि व समय पर पंचायत भवन सभागार में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel