Uncategorized
होली व रमजान का पर्व शांति और शोहर्द पूर्वक मनाए

मेंहनगर आजमगढ़
स्थानीय थाना परिसर में आज दिनांक 11 मार्च 2025 को आगामी त्यौहार होली व रमजान के उपलक्ष्य में पीस कमेटी बैठक बुलाई गई जिसके मुख्यअतिथि तहसीलदार चनम सिंह रहे जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी ने किया बैठक में थाना प्रभारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि होली का पर्व शांति और शोहर्द पूर्वक मनाए इस पर्व में कही पर किसी प्रकार की हुरदंगई न हो डीजे नही बजना चाहिए यदि डीजे बजा रहे हैं तो बड़ी कार्यवाही होगी ।यदि ऐसा हुआ तो कडि से कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रामबदन कनोब्जिया, त्रिवेदी गुप्ता ,कमलेश कुमार मधुकर ,सत्य नारायण सेठ ,वसीम,मुनीब चौहान,आशीष ,मुस्तकीम अहमद,जिलेदार यादव ,अवधराज नगर के सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे ।