सोशल मीडिया में विवादित वीडियो वायरल करने बाला पुलिस गिरफ्त से बाहर, विशेष समुदाय के लोगों में जिला प्रशासन के प्रति भारी रोष

सोशल मीडिया में विवादित वीडियो वायरल करने बाला पुलिस गिरफ्त से बाहर, विशेष समुदाय के लोगों में जिला प्रशासन के प्रति भारी रोष

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना सीबीगंज,सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में सीबीगंज पुलिस ने दर्ज किया आईटी एक्ट तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर। जोगीठेर गौटिया में की गई पुलिस तैनात।
जानकारी के मुताबिक थाना सीबीगंज के गांव जोगीठेर गोटिया का रहने वाला पवन कुमार कश्यप पुत्र राजू लाल कश्यप पर एक समुदाय विशेष का आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरोपी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो के वायरल होने के बाद इस्लाम धर्म के सैकड़ो लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा काटा और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग करने पर अड़ गए। विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार और सीबीगंज क्षेत्र के बादशाह नगर गाँव निवासी समीर रजा पुत्र शमशीर अंसारी की तहरीर पर आरोपी युवक पवन कुमार कश्यप के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने तथा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक के घर या गाँव में कोई उपद्रव न हो और परिवार की सुरक्षा को लेकर थाना सीबीगंज पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। पुलिस की सूझबूझ ने माहौल बिगड़ने से रोका ।
जानकारी के अनुसार,
वायरल वीडियो की जानकारी बरेली में आग की तरफ फैलने लगी थी दरगाह आला हजरत तक यह खबर पहुंचने के साथ और समीर रजा के बुलावे पर बहेड़ी, भोजीपुरा, महेशपुर अटरिया, तीलियापुर, वन्डिया सरनिया, चन्दपुर जोगियान, चन्दपुर काजियान, जोगीठेर, विधौलिया, सनौआ, के साथ ये खबर मीरगंज तक से लोगों ने सीबीगंज थाने का रुख किया। रात की वजह से आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में लोगों ने थाने पर आकार घेराव करने के उपरांत आरोपी के घर पर भी जाकर हंगामा किया। लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते लोग अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी शपथ

Wed Jan 24 , 2024
जिलाधिकारी ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी शपथ दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली,: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलायी।जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण […]

You May Like

Breaking News

advertisement