Uncategorized
		
	
	
महापर्व छठ पूजा जिसके लिए लोग दूर-दूर से आते और जाते हैं और बहुत ही श्रद्धा से दिल से

 लखनऊ
रिपोर्टर विपिन राजपूत
महापर्व छठ पूजा जिसके लिए लोग दूर-दूर से आते और जाते हैं और बहुत ही श्रद्धा से दिल से
लोग इस पर्व को मानते हैं इस पूजा की बहुत ही महत्व है कहा जाता है कि अगर दिल से कोई भी चीज छठ माता से माना जाता है और मांगा जाता है तो वह पूरा हो जाता है छठ मैया की महिमा बहुत ही अद्भुत और चमत्कारी है मातृशक्ति न्यास की संस्था का निशि त्रिपाठी ने भी हर साल की तरह इस साल भी छठ मैया का पर्व बहुत ही अच्छी सी मनाया पूरे परिवार के साथ हर साल ही छठ पूजा में यह अपने परिवार के साथ होती हैं और इस पर्व की प्रति बहुत ही बड़ी उनकी आस्था है इन्होंने छठ मैया से मातृशक्ति न्यास के सभी परिवार के लिए दिल से प्रार्थना की और सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि के लिए कामना की
 
				 
					 
					



