डॉ. अमृता अमृत द्वारा लिखित पुस्तक “मन के रोशनदान” का लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
दिल्ली : मालवीय स्मृति भवन में डॉ. अमृता अमृत द्वारा लिखित काव्य संग्रह “मन के रोशनदान” के लोकार्पण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए कई बड़े साहित्यकारों ने भाग लिया। विवेक कवीश्वर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडमिरल डॉ. खुर्रम नूर उपस्थित रहे। और विशिष्ट अतिथियों के रूप में ओम प्रकाश प्रजापति, आलोक अविरल, डॉ. प्रीता पंवार, त्रिलोक कौशिक, नरेंद्र शर्मा “खामोश” ने मंच को गौरव प्रदान किया। यह कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूनम मल्होत्रा ने बहुत ही सुंदर और रोचक तरीक़े से किया।
पुस्तक की समीक्षा डॉ. प्रीता पंवार,ओम प्रकाश प्रजापति, त्रिलोक कौशिक और आलोक अविरल ने बहुत ही सुंदर तरीक़े से की। उन्होंने प्रत्येक कविता की बारीकियों पर प्रकाश डाला। समीक्षकों द्वारा की गई समीक्षा बहुत ही उत्तम और सार्थक रही। पुस्तक की लेखिका और कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अमृता अमृत ने कहा कि बहुत ख़राब मौसम और भारी बारिश के दौरान इतना सुंदर कार्यक्रम संभव ही नहीं था।लेकिन साहित्य प्रेमियों ने अपने हौसलों से और मौसम की परवाह किए बिना कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुँचाया। ऐसे साहित्यकारों को नमन है। इस अवसर पर आचार्य निर्मल, एन.सी. खंडेलवाल, ललित कुमार, पवन मल्होत्रा, गोल्डी गीतकार, सुरेंद्र सिफर, हेमंत अग्रवाल, विकास मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, मुल्कराज आकाश, शिवम् झा, संजीव नादान, रुचिका राना, कंचन, नीलम बावरा मन, रामा त्यागी, डॉ. लीज़ा ख़ान, रमा गुरु, मंजु कुशवाहा, शुभ्रा पालीवाल, रक्षा सिन्हा, प्रेरणा सिंह, रितु रस्तोगी, कुलदीप कौर एवं नेहा जैन सहित अनेक ख्याति प्राप्त रचनाकारों ने श्रोताओं को हास्य, श्रृंगार, वीर और करुण रस की रचनाओं से अभिभूत कर दिय।




