Breaking Newsछत्तीसगढ़रायगढ़
जिला परिवहन कार्यालय का स्थान परिवर्तन16 जून से अब नये स्थल उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया के पास संपादित होगा परिवहन कार्यालय

रायगढ़, 14 जून 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने रायगढ़ जिलेवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) का स्थान परिवर्तन किया जा रहा है। 16 जून 2025 से कार्यालय का नवीन स्थान जिला परिवहन कार्यालय, पता-उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया, रायगढ़ में आगामी कार्यालयीन समस्त कार्य संपादित किए जायेंगे।