मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन

काउंसिल द्वारा एक इकाई के लम्बित रुपये 1,50,000 का कराया गया भुगतान*

काउंसिल द्वारा आर्बीट्रेशन के अन्तर्गत 05 प्रकरणों में कुल धनराशि रुपये 1,12,76,935 को अवार्ड हेतु रक्षित किया गया*

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली, 01 फरवरी। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

काउंसिल के समक्ष आर्बीट्रेशन के 16 कसेज जिसमें कुल रू0 3,58,30927 एवं कंसिलियेशन के 6 केस जिसमें कुल रू0 71,82,736 भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी।

बैठक में आर्बीट्रेशन के अंतर्गत मै0 जयपुर साइटिफिक एण्ड केमीकल्स बनाम मै0 मधु इण्टरप्राइजेज में प्रतिवादी द्वारा रू0 1,50,000 के पोस्ट डेटेड चैक देते हुये प्रकरण समझौते उपरान्त काउंसिल द्वारा प्रकरण समाप्त किया गया। आर्बीट्रेशन के अंतर्गत 16 केस में से 05 केसेज- मै0 के0सी0 रोलर फ्लोर मिल बनाम मै0 जीवन साथी फूड प्रोडक्ट्स, विद्या प्लाई वुड बनाम गायत्री सेल्स कारपोरेशन, मै0 हिन्द प्रिंटिंग प्रेस बनाम मै0 बर्धमान महावीर ओपिन विश्वविद्यालय, मै0 विनोद ग्रोवर सोप बनाम मै0 ओम ट्रेडर्स, मै0 वी0एन0 इण्ड0 बनाम मै0 विष्णु एयर प्रोडक्ट्स कुल देय भुगतान रू0 1,12,76,935 है, को अवार्ड हेतु रक्षित किया गया। 01 केसेज मै0 शान्ति नेचुरल बनाम मै0 जीवा ऑर्गेनिक प्रा0लि0 की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। 02 केसेज में प्रतिवादी अनुपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि आगामी बैठक में सुनवाई हेतु नोटिस पुलिस कमिश्नर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सर्व किये जाये।
कंसिलिएशन के अन्तर्गत 06 केस बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें मै0 गौरी आर्ट बनाम सिंह इंटरप्राइजेज की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। मै0 विद्या प्लाई वुड बनाम मै0 सुनील आयरन एण्ड स्टील ट्रेडर्स की सुनवाई मे वादी के केस को निरस्त करने के निर्देश दिये गये। 04 केसेज में प्रतिवादी अनुपस्थित रहे। प्रतिवादी के अनुपस्थिति रहने के कारण आगामी बैठक हेतु पुलिस कमिश्नर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से नोटिस तामील कराने एवं अगली बैठक में उक्त प्रकरण को रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, लीड बैंक अधिकारी वी0के0 अरोरा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एस0के0 सिंह, आईआईए के सदस्य दिनेश गोयल, फैसीलिटेशन काउंसिल के सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न ग्रामों में बीजों का किया निशुल्क वितरण

Fri Feb 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : 01 फरवरी। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत सहायक उद्यान निरीक्षक धवल कुमार गुप्ता एवं उद्यान सहायक नीरज कुमार ने दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2024 को संकर शाकभाजी/मसाला/पुष्प क्षेत्र विस्तार एवं एस0सी0पी0 […]

You May Like

Breaking News

advertisement