मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी मीटिंग हाल में हुआ बैठक का आयोजन

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी मीटिंग हाल में हुआ बैठक का आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को अपरान्ह 12 बजे कमिश्नरी मीटिंग हॉल में एक बैठक आहूत की गयी है। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा शहर के वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एन०जी०टी० द्वारा निर्गत किये गये निर्देशों का अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये, कि संबंधित विभाग अपने से संबंधित मार्गों का रोस्टर बनाकर नियमित रूप से सडक, कच्ची सडक पटरी डिवाइडर पर पानी का छिड़काव एवं मार्ग के दोनों तरफ नियमित जल छिड़काव करें। शहर के मुख्य मार्ग जहां पर सीवर लाइन एवं सड़क कार्य का निर्माण किया जा रहा है, वहां पर विशेष रूप से जल निगम एवं सेतु निगम ग्रीन नेट (हरा परदा) मार्ग लेविल से 2.50 मीटर ऊंचाई तक लगाकर एवं जल छिड़काव रेस्टोरेशन किये जाने तक किया जाना है। संबंधित विभाग शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की सही जांच हेतु स्थल चिन्हित करें। शहर में बाहनों के संचालन के दौरान अत्याधिक वायु प्रदूषण को कम करने हेतु किये गये कार्यों से अवगत कराने तथा सबंधित विभागों को वायु गणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न मदों में कराये गये, तथा कराये जा रहे कार्यों की सूचना जो कनवर्जन के रूप में PRANA PORTAL पर अपलोड की जानी है, जिसकी सूचना नगर निगम बरेली को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सचालित बरेली शहर चिन्हित है तथा बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणत्ता सुधार किये जाने तथा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अन्तर्गत बरेली शहर की परिवेशीय वायुगुणता के सुधार हेतु एम०ओ०ई०एफ०सी०सी० भारत सरकार द्वारा नगर निगम बरेली को राष्ट्रीय स्वच्छ भारत वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु केन्द्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड दिल्ली के माध्यम से बोर्ड को प्राप्त कुल प्रस्तावित धनराशि 3300.51 लाख रुपए एवं 5358.00 लाख रुपए अर्थात 8658.51 रुपए की धनराशि आवंटित की गयी है। जिसमें कुल 3300.51 लाख रुपए की स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जिसके सापेक्ष लगभग 22 प्रतिशत धनराशि का उपभोग किया जा चुका है तथा 75 प्रतिशत धनराशि का उपभोग 15 दिसम्बर 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही नेशलन एयर क्लीन प्रोग्राम के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि 5358.00 लाख रुपए की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
बैठक में नगर आयुक्त, प्रभागीय वनाधिकारी, वन विभाग बरेली, पुलिस अधीक्षक, यातायात बरेली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी बोर्ड बरेली, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बरेली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बरेली, पर्यावरण अभियन्ता नगर निगम बरेली एवं क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित हुये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना शाही पुलिस द्वारा धारा 307 भादवि से सम्बंधित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा हुआ बरामद

Wed Dec 6 , 2023
थाना शाही पुलिस द्वारा धारा 307 भादवि से सम्बंधित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा हुआ बरामद दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, […]

You May Like

advertisement