चोरों ने कस्बा के मोहल्ला ठाकुर द्वारा बसंत विहार कालोनी में एक मकान की अलमारी में रखे रुपए सहित लाखों के जेबरात लेकर हुए फरार थाना पुलिस को दी तहरीर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला ठाकुर द्वारा बसंत विहार कॉलोनी में चोरो ने एक घर में घुसकर अलमारी में रखें रुपए और लाखों के जेबरात लेकर फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला ठाकुर द्वारा बसंत विहार कालोनी में बीती रात अज्ञात चोर प्रदीप शर्मा के घर में घुस गए। उस समय प्रदीप शर्मा रात की ड्यूटी करने परसाखेड़ा फैक्ट्री गये हुए थे। महिलाएं और बच्चे घर में सो रहें थे। चोर जीने से घर में घुसे और कमरे में रखी अलमारी को खोलकर सोने चांदी के जेबरात और नगदी चुरा ले गये। सुबह पांच बजे के करीब उनके परिवार वाले सो के उठे तो देखा कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी। बेड पर सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखा पांच तोला सोना और चार सौ ग्राम चांदी के जेबरात और सत्तर हजार रुपए नकदी गायब थी। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल की। पीड़ित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से चोरो की तलाश कर रही हैं।