हाइवे पर खड़े ट्रक एवं डम्परों से तेल चोरी करके बेचने वाले तीन शातिर चोरों को मय पचास लीटर तेल सहित किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार हाईवे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी के नेतृत्व में थाना फतेहगंज पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मुकदमे से संबंधित वाहन संख्या UP22 AT 3572 से चोरी गए 50 लीटर तेल की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर सुनील कुमार पुत्र रघुराज निवासी औरंगाबाद थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात व जीवन सिंह पुत्र बृजलाल निवासी भोलापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली तथा रवि प्रकाश पुत्र तोताराम निवासी ग्राम भोलापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को 50 लीटर डीजल तेल ,तीन आदत प्लास्टिक की छोटी / बड़ी कैन खाली ,दो अदद प्लास्टिक के छोटे बड़े पाइप, एक अदद प्लास्टिक की कीप के साथ जंगल ग्राम भोलापुर रामगंगा नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त तीनों अभियुक्त गण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है तथा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ,उप निरीक्षक अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ,हेड कांस्टेबल सलीम, कांस्टेबल इरशाद, कांस्टेबल कपिल आदि मौजूद रहे ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रैफिक सुधारने सड़कों पर खुद उतरे कलेक्टर-एसपी

Thu Feb 29 , 2024
दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा सड़कों से अतिक्रमण हटाने दिए सख्त निर्देश, शनिचरी बाजार से हटेगा डिवाइडर कलेक्टर ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील बिलासपुर, 29 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह शहर में यातायात व्यवस्था एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement