Uncategorized

भारत को विकसित बनाने के लिए शहीदों की राह पर चलकर ईमानदारी के साथ करना होगा कार्य : नवीन जिंदल

भारत को विकसित बनाने के लिए शहीदों की राह पर चलकर ईमानदारी के साथ करना होगा कार्य : नवीन जिंदल।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

सांसद नवीन जिंदल ने पुलिस लाईन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण, शहीदी स्मारक पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि।
सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए सराहनीय कार्य करने पर उपायुक्त नेहा सिंह को किया सम्मानित।
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांसद ने की सोमवार को कुरुक्षेत्र जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा।
महिला पुलिस की टुकड़ी रही प्रथम, रोडवेज की झांकी ने जीता प्रथम पुरस्कार, सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को दिया सम्मान
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र 26 जनवरी : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि अमर शहीदों की राह पर चलकर देश के प्रत्येक नागरिक को ईमानदारी के साथ काम करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस देश को विकसित राष्ट्र बनने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना साकार होगा तो निश्चित ही देश के 150 करोड़ लोगों को खुशहाल बनाया जा सकेगा।
सांसद नवीन जिंदल रविवार को पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद नवीन जिंदल, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने लघु सचिवालय के प्रांगण में शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सांसद नवीन जिंदल ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। सांसद ने मार्च पास्ट के दौरान पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट व बैंड की टुकड़ी की सलामी ली। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य करने पर उपायुक्त नेहा सिंह को सम्मानित करने के साथ-साथ डीएमसी पंकज सेतिया व उनकी टीम की जमकर प्रशंसा की है। इस गणतंत्र दिवस में 11 विभागों ने सुदंर-सुदंर झांकियां निकाल कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया और विभिन्न स्कूलों के 1 हजार विद्यार्थियों ने शानदार पीटी शो का प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया।
सांसद नवीन जिंदल ने शहीदों के परिजनों व वीरांगनाओं को जिनमें हरभजन कौर, सुरजीत कौर, कृष्णा देवी, सुखविन्द्र कौर, दलजीत कौर, ममता शर्मा, दलजीत कौर,पार्वती देवी, धन्नी देवी, गुरमीत कौर, संतोष कुमारी, जसबीर कौर, रामदास गोयल, सुखपाल सिंह, दिल्ला राम को उनके स्थान पर जाकर सम्मानित किया।
इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सांसद नवीन जिंदल ने सोमवार 27 जनवरी को कुरुक्षेत्र के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश हमें अपने राष्टï्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन निस्वार्थ भाव से करने का संदेश देते है। जब प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य पूरा करेगा और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ेगा तो भारत को विकसित बनने से कोई भी ताकत रोक नहीं सकती।
सांसद ने कहा कि देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले और तिरंगे को अपने रक्त से सींचने वाले भारत मां के सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और शहीद उधम सिंह के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। भारत की आजादी और संविधान के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वालों में महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, लोक मान्य तिलक, बाबा साहिब डा. बीआर अंबेडकर, लाला लाजपत राय, सरदार वल्ल्भ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संघर्ष उल्लेखनीय है। देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के नीचे ना कोई राजा है ना कोई रंक, ना अमीर ना गरीब, ना मजदूर ना मालिक सब सामान है। हम सब रोज प्रतीकात्मक रूप से तिरंगा फहराए और हम अपने आप को देश के प्रति समर्पित करे। देश के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघर्षरत है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कंधे से कंधा मिलाकर अथक मेहनत कर रहे है।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सरकार लोक कल्याण के उद्देश्य से हर वर्ग के लिए योजनाएं चला रही है। सरकार द्वारा कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ई गर्वनेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए जा रहे है। प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम उंचा कर रहे है। देश की सशस्त्र सेनाओं में हर 10वां सिपाही हरियाणा से है। हरियाणा में अग्निवीर नीति 2024 लागू कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को अमेरिका की तर्ज पर स्वच्छ बनाना होगा। हमें मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, गिरजाघरों और अपने घरों को स्वच्छ रखना है तभी कुरुक्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प पूरा होगा और तभी स्वच्छता के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र की एक अलग पहचान होगी।
इस कार्यक्रम के मंच का संचालन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह व एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर विधायक अशोक अरोड़ा, उपायुक्त नेहा सिंह, जिला एवं सत्र न्यायधीश आराधना साहनी, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, नगराधीश डा.रमन गुप्ता, गुरनाम सैनी, प्रदीप झांब,भाजपा नेत्री परमजीत कौर कश्यप,भाजपा नेता रामपाल पाली आदि उपस्थित थे।
सांसद ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित।
सांसद नवीन जिंदल ने आईटीआई के प्रिंसीपल जगमोहन, प्रणब सहरावा, जूनियर प्रोग्रामर सर्वजीत सिंह, प्रिंसीपल बाबैन रमेश कुमार, जनसहयोग हैल्प एंड हैल्प संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वर्मा, वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास, मेहरा से छात्र अब्राहम मलिक, सीएमओ एवं निदेशक डा. सुखबीर सिंह, एआईपीआरओ बलराम शर्मा, एसएमओ डा. सुदेश कुमार, हरियाणा राज्य स्वयापक नियंत्रक डा. अशोक कुमार वर्मा, अपराध शाखा के निरीक्षक मोहन लाल, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रेनु, सिपाही दिनेश कुमार, उडान जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र माजरी, फिनिक्स क्लब से धीरज गुलाटी, राजकीय प्राईमरी स्कूल लोहारा के शिक्षक राम मेहर, डीईओ कार्यालय से विजेन्द्र कुमार, पीएम श्री राजकीय स्कूल शाहबाद से शिक्षक राजेश सैनी, शुगर मिल से टेक चंद सैनी, स्वास्थ्य विभाग से बिन्दु व नर्स रजनी, गांव सुल्तानपुर से जयकरण कश्यप, पुलिस विभाग से सिपाही रवि कुमार, पुलिस विभाग से सिपाही अंकिता, एनजीओ एमडीडी आफ इंडिया के संचालक रामलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
निपुण रिपोर्टर कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सांसद नवीन जिंदल ने निपुण रिपोर्टर कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने पर राजकीय स्कूल सुंदरपुर की छात्रा भावना,शिवांगी, बिशनगढ़ स्कूल की शगुन व चिराग को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण विजेताओं में राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडवा, शहीद अंग्रेज सिंह राजकीय स्कूल शरीफगढ़ व जीएचएसएस भौर सैंयदा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
महिला पुलिस की टुकड़ी ने जीता प्रथम पुरस्कार
सांसद नवीन जिंदल ने परेड में प्रथम आने वाली टुकड़ी जिला महिला पुलिस की कमांडर पीएसआई साक्षी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस पुरुषों की टुकड़ी के कमांडर पीएसआई मांगे राम व तीसरे स्थान पर आने वाली एनसीसी सीनियर विंग के अंडर आफिसर अर्पित कुमार को प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सांसद नवीन जिंदल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित।
सांसद नवीन जिंदल ने गुरुकुल मलखंब के विद्यार्थियों, विज्डम वल्र्ड स्कूल की योगा की टीम, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों, सहारा कम्प्रहेंसिव स्कूल, सैनी पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
रोडवेज विभाग की झांकी रही प्रथम
गणतंत्र दिवस पर निकाली गई 11 विभागों की झांकियों में हरियाणा राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र की झांकी प्रथम स्थान पर ही जबकि जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा की झांकी दूसरे व एमडी शुगर मिल शाहबाद की झांकी तीसरे स्थान पर रही। इन सभी विजेताओं को सांसद नवीन जिंदल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel