वृक्षारोपण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के सामंजस्य के लिए बहुत जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने हरियाणा पर्यावरण सोसायटी के अभियान में किया पौधारोपण।

कुरुक्षेत्र, 26 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के सामंजस्य के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से वृक्षों का अनुपात भी किसी भी देश के लिए मायने रखता है। वृक्षारोपण बहुत सारी पर्यावरणीय समस्याओं का निदान भी करता है। वे सोमवार को हरियाणा पर्यावरण सोसायटी के पौधारोपण अभियान में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के द्वितीय एवं तृतीय द्वार के बीच पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. सोहन लाल सैनी द्वारा शुरू की गई हरियाणा पर्यावरण सोसायटी पर्यावरण के क्षेत्र में पौधारोपण कर महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य रही है। गौरतलब है कि इससे पहले यमुनानगर जिले में भी सोसायटी द्वारा बहुल क्षेत्र में पौधारोपण किया है। अब कुरुक्षेत्र जिले में पिछले लगभग 10 वर्षों से 2000 पौधे लगाए जा चुके हैं। बहुत सारे एनआरआई व सामाजिक व्यक्ति पौधारोपण के लिए सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. एसपी सिंह, डॉ. सोहन लाल सैनी, प्रो. हरि सिंह, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. नीरा राघव, प्रो. अरविन्द्र मलिक, प्रो. जीपी दुबे, प्रो. ब्रजेश साहनी, डॉ. अनिल दहिया, डॉ. प्रदीप मित्तल, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. संगीता सैनी, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सोमबीर जाखड़, डॉ. राजकमल, डॉ. अश्वनी व गणमान्य सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौशल शिक्षा सबसे बड़ा धन : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Mon Feb 26 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह संपन्न, 675 विद्यार्थियों को 1200 डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए।उद्योग, उद्यमिता और कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली 8 विभूतियों को दी मानद उपाधियां, 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए।कुलपति डॉ. राज नेहरू ने राज्यपाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement