पेड़ हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा, इन्ही से हमारे जीवन में शांति, पवित्रता और दिव्यता – गीता यादव

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : क्यारा विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल कर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों ने सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, दीपा गुप्ता, गीता यादव, रेनू गंगवार, मीनू रस्तोगी के दिशानिर्देशन में सुंदर सुंदर राखियाँ बनाई और फिर रक्षाबंधन की तर्ज पर विद्यालय में लगे वृक्षों की टहनियों पर बांध कर वृक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर किया। इस वृक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारी और राखियों के उत्क्रष्ट संयोजन के लिए विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों का सहयोग किया। इस बीच कक्षा 4 से 8 की छात्राओं के बीच राखी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर राखी बनाकर अपनी कला का कला का उत्क्रष्ट प्रदर्शन दिखाया। विद्यालय में आयोजित इस वृक्षाबंधन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पूर्व के पेड़ों और नवीन पौधों को राखी बांध कर उनकी रक्षा और देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका दीपा गुप्ता ने बताया कि ये पेड़ ही हैं, जो हमसे बिना कुछ लिए हमें ऑक्सीजन, छाया और फल-फूल देते हैं। क्योंकि जो पेड़ लगाता है, वह अपनों के अलावा दूसरों के प्रति भी प्रेम की भावना रखता है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लेने के साथ ही उनकी देखभाल पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर रेनू गंगवार ने कहा कि वृक्षाबंधन कार्यक्रम सिर्फ एक प्रतीकात्मक रस्म भर नहीं है, बल्कि यह पौधों और पेड़ों को लेकर एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव भी है, जिसमें छात्राएं पेड़ों को भाई की तरह मानती हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेती हैं। इस दौरान शिक्षिका गीता यादव ने कहा कि पेड़ हमारी जीवन शैली का केन्द्र होते है, जो जीवन में शांति, पवित्रता, दिव्यता भरने व वातावरण को स्वस्थ रखने व नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। इसीलिए प्राचीनकाल में संत, सद्गुरु, ऋषिगण अपने आश्रम एवं गुरुकुलों का निर्माण प्रकृति की गोद में ही किया करते थे। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्जनों पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीलम सक्सेना, मोहन सिंह, कृष्णा स्वाति, सुधांशु कुमार, गौरव गंगवार, रुचि दिवाकर, रिम्पल सिंह, बेबी तबस्सुम के साथ पंडित अनिल कुमार शर्मा ने भी विद्यालय के पेड़ों और नवीन पौधौं की टहनियों पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।




