थाना भमोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 981ग्राम अवैध अफीम के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना भमोरा पुलिस टीमें द्वारा बरेली- बदायूं मार्ग पर चैकिंग के दौरान वाजिद अली उम्र (22 वर्ष) और महिला पूनम उम्र (35 वर्ष) को 981 ग्राम अफीमयुक्त के साथ नशे के अवैध कारोबार पर निर्णायक कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछता में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
अभियुक्त वाजिद पुत्र साबिर निवासी ग्राम चंदपुरा थाना बिसौली बदायूं) तथा अभियुक्ता पूनम पत्नी बबलू प्रसाद गुप्ता निवासी कस्बा चौपारण थाना चौपारण हजारीबाग ( झारखंड)।
अभियुक्तों के कब्जे से कुल 941ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये। तथा दो मोबाइल फोन, दो बैग ( जिनमें डेली यूज का सामना आदि) थाना भमोरा प्रभारी सनी चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए ।




