थाना इज्जत नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे हिस्ट्रीशीटर समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना इज्जत नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे हिस्ट्रीशीटर समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण ने लूटाचोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटित घटनाओ का अनावरण करने के क्रम में थाना बारादरी पर दर्ज मुकदमें के सफल अनावरण करने एवं माल बरामदगी करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना बारादरी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह,
हेड कांस्टेबल विपुल कुमार, रवि कुमार के द्वारा 10 दिसंबर .23 को समय करीब 00.37 बजे दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण सूरज (22) पुत्र संजीव निवासी राधा कुंज कालोनी परवाना नगर थाना इज्जतनगर, शिवम (25) पुत्र रनवीर निवासी डेलापीर तलाब के पास थाना प्रेमनगर, को मुशीनगर चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण से उक्त घटना में चोरी किये गए कुल एक लाख तीस हजार रुपये नगद, 6 पायल सफेद धातु, 1 अनूठी पीली धातु, 1 कुण्डल पीली धातु व चोरी के रूपयो से खरीदा फोन वीवो माडल नं0 Y 2005 G बरामद कर उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त शिवम के विरुद्ध जनपद के बारादरी, प्रेमनगर, सीबीगंज व इज्जतनगर पर लूट, नकबजनी चैनस्नेचिंग घोरी के विभिन्न आपराधिक अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त थाना प्रेमनगर का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी से चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों में अंकुश लगेगा। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफतारी के अभियान के अंतर्गत भारत नर्सरी के पास चौकी कर्मचारी नगर क्षेत्र से अभियुक्त सौरभ श्रीवास्तव पुत्र सरन बिहार श्रीवास्तव निवासी 171/ए लोहिया नगर अम्बेडकर पार्क के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को एक नाजायद याकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसका सम्बन्ध बारादरी पर दर्ज मुकदमें से है एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बांछित, वारंटी अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इज्जतनगर से 3 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घुन्सा के ग्रामीणों ने तेज रफ्तार मिट्टी की अवैध ट्रैक्टर ट्राली को घेरा जिला प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश

Mon Dec 11 , 2023
घुन्सा के ग्रामीणों ने तेज रफ्तार मिट्टी की अवैध ट्रैक्टर ट्राली को घेरा जिला प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज ,जब प्रशासन के अधिकारी ही निरंकुश होने लगें, तब आम आदमी को अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही खोजना होता है। ऐसा ही कुछ नजारा […]

You May Like

advertisement